banking ; SBI ; home loan ; loan ; Kotak Mahindra Bank cuts interest rate, now SBI will get cheaper home loan | कोटक महिंद्रा बैंक ने ब्याज दर में कटौती की, अब SBI से भी सस्ता मिलेगा होम लोन

  • Hindi News
  • Utility
  • Banking ; SBI ; Home Loan ; Loan ; Kotak Mahindra Bank Cuts Interest Rate, Now SBI Will Get Cheaper Home Loan

नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • SBI फिलहाल 6.95 से 7.95 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है
  • इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी

कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 15 बेसिक पॉइंट (बीपीएस) की कटौती की है। इसी के साथ अब बैंक 6.75% सालाना की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है, जो देश के सबसे बड़े बैंक SBI से भी कम है। SBI फिलहाल 6.95 से 7.95 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी। यहां जानें कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है।

यहां जानें कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंक ब्याज दर(%) प्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 6.70 – 7.15 लोन अमाउंट की 0.50% (10 हजार रुपए अधिकतम)
कोटक महिंद्रा बैंक 6.75-8.45 10 हजार रुपए अधिकतम
इंडियन बैंक 6.85-8.40 निश्चित नहीं
बैंक ऑफ इंडिया 6.85- 8.35 लोन अमाउंट की 0.25% (20 हजार रुपए अधिकतम)
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.85- 8.70 लोन अमाउंट की 0.5% (25 हजार रुपए अधिकतम)
सेन्ट्रल बैंक 6.85- 9.05 लोन अमाउंट की 0.5% (20 हजार रुपए अधिकतम)
HDFC बैंक 6.90-9.25 लोन अमाउंट की 0.5%
LIC हाउसिंग फाइनेंस 6.90-7.00 निश्चित नहीं
केनरा बैंक 6.90- 8.90 लोन अमाउंट की 0.5% (10 हजार रुपए अधिकतम)
ICICI बैंक 6.90- 8.05 0.5-1% तक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.95- 7.50

लोन अमाउंट की 0.5%

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 7.05- 8.45 लोन अमाउंट की 0.25% (25 हजार रुपए अधिकतम)
पंजाब नेशनल बैंक 7.10- 7.90 लोन अमाउंट की 0.35% (15 हजार रुपए अधिकतम)

नोट – ये ब्याज दरें 30 लाख के लोन पर 20 साल तक के कार्यकाल के हिसाब से दी गई हैं। इसके अलावा आपके सिविल स्कोर का असर भी ब्याज दर पर पड़ता है।

ये बैंक इस दिवाली दे रहे खास ऑफर

PNB का नया ऑफर
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत बैंक होम लोन पर सभी तरह के अपफ्रंट, प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं लेगा। ग्राहक इस ऑफर का फायदा PNB की शाखाओं या डिजिटल चैनल के जरिए 31 दिसंबर 2020 तक ले सकते हैं। बैंक फिलहाल 7.10 से 7.90 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

SBI का ऑफर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को बैंक के ऐप योनो (YONO) से अप्लाई करना होगा। SBI ने कहा कि उन ग्राहकों को 10 बीपीएस यानी 0.10 फीसदी की ब्याज में स्पेशल छूट मिलेगी, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा होगा। हालांकि, यह लोन की राशि पर भी निर्भर करेगा। SBI 6.95 से 7.95 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

HDFC बैंक ‘फेस्टिव ट्रीट्स’ ऑफर
HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ को लॉन्च किया है। इसके तहत लोन पर प्रोसेसिंग फीस की छूट और ईएमआई में छूट के साथ-साथ ग्राहकों को कैशबैक, गिफ्ट वाउचर और कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। बैंक 6.95 से 7.65 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।

ICICI बैंक ‘फेस्टिव बोनांजा’ ऑफर
ICICI बैंक ने ‘फेस्टिव बोनांजा’ लॉन्च किया है, जिसमें कई ऑफर मिल रहे हैं। इसके तहत ब्याज दरें 6.90 फीसदी से शुरू हैं व प्रोसेसिंग फीस 3,000 रुपए से शुरू है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *