संशोधन: ओडिशा सरकार एक्वेरियम प्रॉजेक्ट में तेजी लाएगी – Odisha govt to fast-track acquarium project
गौरतलब है कि 5 करोड़ रुपए के प्रस्तावित एक्वेरियम की आधारशिला जनवरी 2013 में रखी गई थी।
पर्यटन मंत्री अशोक चंद्र पांडा ने कार्य में प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि काम में तेजी लाने के लिए एक संयुक्त कमिटी के गठन के साथ फील्ड सर्वे भी करवाया जाएगा।
पीपीपी मॉडल के तहत इस प्रॉजेक्ट का निर्माण समुद्र के किनारे 2.5 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा जिसमें शहरी हाट का भी विशेष आकर्षण होगा। अहमदाबाद बेस्ड संस्थान सेंटर फॉर इन्वाइरनमेंट इस काम के लिए आगे आई है।
पांडा ने कहा कि पुरी-कोणार्क विकास अथॉरिटी को भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले सुलझाने के लिए कहा गया है। आधारभूत संरचना के विकास के लिए और सर्वे में जरुरी बदलाव के लिए सरकार इडको(IDCO) के साथ एक MoU साइन करने का विचार कर रही है।
एक दुकानदार, नरहरि पांडा के मुताबिक, इस एक्वेरियम के माध्यम से पर्यटक नगरीय हाट की ओर ज्यादा आकर्षित होंगे जहां वे ओडिशा की कला और शिल्प से रुबरु हो सकेंगे।