स्वदेशी मेला का आयोजन प्रशंसनीय:भौमिक
स्वदेशी मेला का आयोजन प्रशंसनीय:भौमिक
सेक्टर 13 मैदान में 11 दिवसीय मेला शुरू
देश भर के बहुउपयोगी जिंसों के 300 स्टॉल लगे
हर दिन शाम में कल्चरल प्रोग्राम होगा आकर्षण का केंद्र
राउरकेला:भारतीय विपणन विकास केंद्र, सीबीएमडी व स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 13 मैदान में दस मार्च शुक्रवार की शाम स्वदेशी मेला का शुभारंभ हुआ।आरएसपी प्रमुख अतनु भौमिक मुख्य अतिथि और विधायक शंकर ओराम उद्घाटक के रूप में उपस्थित रह कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया।यहां पर हर दिन शाम में कल्चरल प्रोग्राम और विद्यार्थियों के बीच स्पर्धा आकर्षण के केंद्र होंगे।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अतनु भौमिक ने स्वदेशी मेले के आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजकों की पहल को सराहा।वहीं विधायक शंकर ओराम ने केंद्र सरकार द्वारा मेक इन इंडिया और मिलट मिशन को प्रोत्साहित करने की जानकारी देते हुए मेले को स्वदेशी के दिशा में ठोस कदम बताया।मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय प्रमुख रमाकांत पात्र ने स्वदेशी अभियान के अपने अनुभव को साझा किया।स्वदेशी मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष शुभ पटनायक व संयोजिका निहारिका बस्तिया ने मेले के आयोजन के लक्ष्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला।चैंबर के आईटी सचिव प्रमोद नतुल्य,स्वदेशी मेले के राज्य संयोजक मनोज नायक,मेले से जुड़े सीबीएमडी के पदाधिकारी मनोज नायक,प्रमोद जेना,सरोज महापात्र, दिनेश भोल,आकाश यादव आदि उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।इन्होंने बताया किमेले में इलेट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, रियल एस्टेट, प्रसाधन,ज्वेलरी, ई बाइक,हैंडीक्राफ्ट, कार व खाद्य पदार्थों समेत नित्य उपयोगी जिंसों के मेले में स्टॉल लगे हैं।उत्तरप्रदेश,राजस्थान,गुजरात,हरियाणा, बिहार,ओड़िशा समेत विभिन्न राज्यों के 300 कारोबारी ने स्वदेशी मेले में स्टाल लगाए हैं।पहले ही दिन मेले में भारी भीड़ जुटी।