न्यूज के लिए नहीं डाउनलोड करनी होंगी अलग-अलग ऐप्स, काम आएगा WhatsApp; Newsletter Tool के साथ जल्द होगा पेश
न्यूज के लिए नहीं डाउनलोड करनी होंगी अलग-अलग ऐप्स, काम आएगा WhatsApp; Newsletter Tool के साथ जल्द होगा पेश
मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए एक चैटिंग ऐप से बढ़कर जरूरी जानकारियों को देने वाला ऐप भी बनने जा रहा है। जी हां, अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए भी खास होने वाली है।
खासकर वॉट्सऐप के वे यूजर जो न्यूज के लिए अलग- अलग वेबसाइट पर विजिट करने से लेकर अलग- अलग ऐप्स डाउनलोड करते हैं, उनके लिए एक बड़ी परेशानी का समाधान होने जा रहा है। की मानें तो चैटिंग ऐप वॉट्सऐप एक प्राइवेट न्यूजलेटर फीचर पर काम कर रहा है, जो इंफोर्मेशन ब्रॉडकास्ट करने के लिए एक वन-टू-मैनी टूल की तरह काम करेगा.
Newsletter टूल जीतेगा अब यूजर्स का दिल
WAbetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप के इस फीचर को “Newsletter” का ही नाम दिया जाएगा या कोई दूसरा कोडनेम दिया जाएगा, यह साफ नहीं हो पाया है।
वॉट्सऐप का नया टूल ग्रुप्स से यूजफुल अपडेट्स पाने का एक नया तरीका होगा।
प्राइवेट मैसेजिंग के end-to-end encryption में नहीं आएगी कोई परेशानी
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप का नया टूल स्टेटस पेज पर एक ऑप्शनल सेक्शन के साथ पेश हो सकता है। यह प्राइवेट चैट से पूरी तरह अलग रखा जाएगा। नए टूल के साथ यूजर को प्राइवेट मैसेजिंग में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन में भी कोई बाधा नहीं आएगी। यानी नए टूल को यूजर के पूरे कंट्रोल के साथ पेश किया जाएगा।
मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए वॉइस स्टेटस, स्टेटस रिएक्शन जैसे फीचर्स लाने की जानकारी दी है। वॉइस स्टेटस फीचर की मदद से यूजर को 30 सेकंड के वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने और वॉट्सऐप स्टेटस पर शेयर करने की सुविधा मिल रही है।