यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया चैंबर भवन में आयरन एंड स्टील कन्वोकेशन का आयोजन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया चैंबर भवन में आयरन एंड स्टील कन्वोकेशन का आयोजन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से कल बुधवार दोपहर दोपहर 3 बजे चैंबर भवन, राउरकेला में आयरन एंड स्टील कन्वोकेशन का आयोजन किया है ताकि विशेष रूप से आयरन और स्टील निर्माताओं और व्यापारियों को न्यूनतम दर पर ऋण प्रदान किया जा सके।
इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक भुवनेश्वर जोन के महाप्रबंधक श्री सर्वेश रंजन, सम्मानित अतिथि आरसीआई अध्यक्ष श्री शुभ पटनायक,
अतिथि यूबीआई संबलपुर क्षेत्रीय प्रमुख श्री पंकज कपसोम, अतिथि आरसीआई सचिव- सुनील कयाल,उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, वित्त सचिव संतोष अग्रवाल,आईटी सचिव – प्रमोद नतुल्य के साथ चैंबर कार्यकारिणी के कई ग्रुप सचिव और यूनियन बैंक राउरकेला के सभी शाखा प्रबंधक
राउरकेला – 1: सी.आर. सरक,राउरकेला – 2: श्रीमंत नंदा,राउरकेला – 3: मुकेश साहू,
सिविल टाउनशिप: हृदानंद प्रधान,छंद: विभोर वर्मा,अंबगन: दीपक कुमार दुबे,
जगदा- मंजुला प्रधान,वेदव्यास : अलख निरंजन राय सहित सैकड़ों आयरन और स्टील निर्माता और व्यापारी वहाँ उपस्थित थे।
यूनियन बैंक की तरफ से ऋण सम्बन्धित कई प्रकार के योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी एवं उन्होंने यह भी बताया कि एमएसएमई के उत्थान और विकास हेतु सटीक तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारी बैंक ने राउरकेला शहर के आठ शाखाओं में से डेली मार्केट स्थित एक शाखा को विशेष अधिकार दिया गया है जहां से आप उत्तम सेवाएं पा सकेंगे ।
अंत में यूनियन बैंक के महाप्रबंधक सर्वेश रंजन ने चैंबर अध्यक्ष शुभ पटनायक को कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया