Conway’s maiden Test century, also broke Ganguly’s record of scoring the most runs at Lord’s in debut match | कॉनवे का पहला टेस्ट शतक, डेब्यू मैच में लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Conway’s Maiden Test Century, Also Broke Ganguly’s Record Of Scoring The Most Runs At Lord’s In Debut Match

लॉर्ड्स3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार से खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 136 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दिन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान के बाद 246 रन है। वहीं डेवोन कॉनवे ने डेब्यू मैच में लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा रन बनाने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

कॉनवे का डेब्यू मैच है। वे लॉर्ड्स पर डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर हैं। वहीं वे तीसरे गैर ब्रिटिश खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स पर शतक जमाया है। उन्होंने डेब्यू मैच में लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा रन बनाने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स में अपने डेब्यू मैच में 131 रन बनाए थे। कॉनवे 136 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। अभी चार दिनों का खेल बाकी है। गांगुली से पहले लॉर्ड्स में डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले गैर ब्रिटिश खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैरी ग्राहम थे। उन्होंने 1893 में इंग्लैंड के खिलाफ 107 रन बनाए थे।

सौरव गांगुली और कॉनवे का जन्म एक ही दिन
सौरव गांगुली और कॉनवे का जन्मदिन एक ही दिन है। दोनों का जन्मदिन 8 जुलाई है। गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। जबकि डेवोन कॉनवे का जन्म साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में साल 1991 में हुआ था।

कॉनवे और हेनरी निकोल्स क्रीज पर
न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में पहले दिन की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। कॉनवे और हेनरी निकोल्स क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 58 रन पर गिरा। ओपनर टॉम लाथम 57 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं केन विलियम्सन भी 31 गेदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि रोस टेलर ने 38 गेंदों पर 14 रन बनाए। कॉनवे 240 गेंदों पर 136 रन और निकोल्स 149 गेंदों पर 46 रन बना कर क्रीज पर हैं।

साउथ अफ्रीका में मौका नहीं मिलने पर संपत्ति बेच कर न्यूजीलैंड आ गए
डेवोन कॉनवे मूल रूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं। उनका जन्म साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में हुआ था। 20 साल की उम्र में उन्होंने साउथ अफ्रीका में फर्स्ट डेब्यू किया था। लेकिन इस खिलाड़ी को वहां नेशनल टीम से मौका नहीं मिला। जिसके बाद वे अपनी संपत्ति बेचकर न्यूजीलैंड में शिफ्ट कर गए।

वनडे में 75 की औसत से रन बनाए हैं
कॉनवे ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल मार्च में न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू किया। वहीं नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। अब तक खेले 14 टी-20 मैचों में 59.12 की औसत से 473 रन बनाए हैं। जिनमें चार हाफ सेंचुरी हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 99 है। वहीं अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं। उनमें 75 की औसत से 225 रन बना चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *