Dhanashree Verma and Jassi Gill song Oye Hoye crossed 70 million views on youtube | इंस्टाग्राम के बाद यूट्यूब पर भी Dhanashree Verma का कहर, ‘Oye Hoye Hoye’ गाने को मिली बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पेशे से कोरियोग्राफर (Choreographer) हैं. उनके वीडियोज को फैंस काफी लाइक्स और शेयर कर रहते हैं. इसी बीच उनके एक वीडियो सॉन्ग ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

मार्च में रिलीज हुआ था ‘ओये होये होए’ सॉन्ग

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का  वीडियो ‘ओये होये होए’ 12 मार्च 2021 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. जिसमें धनश्री के साथ पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassi Gill) नजर आ रहे हैं. इस गाने को जस्सी के आलावा सिंगर सिमर कौर (Simar Kaur) ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. 

वीडियो को मिले 7 करोड़ व्यूज

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के इस वीडियो को यूट्यूब पर 7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इसको लेकर वो बेहद खुश हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसकी जानकारी लोगों को दी है. इस बड़ी कामयाबी की खुशी ‘ओये होये होए’ गाने की पुरी टीम को है. 

धनश्री का डेब्यू ट्रेक 

वैसे तो ऐसी कई वीडियो हैं जिनसे सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने कहर मचाया है. लेकिन ‘ओये होये होए’ गाना धनश्री का खुद का डेब्यू ट्रेक था. इस गाने में जस्सी गिल के साथ धनश्री ने जमकर डांस किया है. इस गाने को यूट्यूब पर बड़ी कामयाबी मिली है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *