असम में चार बार विधायक रहे मजेन्द्र का हुआ निधन, कोरोना संक्रमण से हो चुके थे ठीक

असम के गोसाईगंज से चार बार विधायक रहे मजेन्द्र नारजारे का कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद ठीक होने पर दूसरी बीमारियों की जटिलताओं से बुधवार को अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बताया कि नारजारे को संक्रमण की चपेट में आने के बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें अन्य बीमारियां भी थी। जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई। मजेंद्र नारजारे की मंगलवार रात तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। यह खबर मिलने पर महंत उनका हालचाल जानने रात में अस्पताल गए थे। उन्होंने कहा,” हालांकि उन्होंने कोविड-19 को मात दे दी थी, लेकिन दुर्भाग्य से अन्य बीमारियां होने के चलते वह जीवन की जंग हार गये।

उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” नारजारे असम के कोकराझार जिले में गोसाईगांव विधानसभा क्षेत्र का 2006 से प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी यूपीपीएल के सोमनाथ नारजारे को दस हजार से अधिक मतों से पराजित किया था। इससे पहले वह एक स्कूल में प्रधानाचार्य थे और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने नारजारे के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा,” मैं गोसाईगांव के विधायक मजेन्द्र नारजारे के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं। वह एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिबद्ध राजनेता थे और उन्हें सभी बहुत प्यार करते थे, उनकी कमी महसूस की जाएगी।” राज्य कांग्रेस प्रमुख रिपुन वोरा ने कहा,” हमारे महाजोत (गठबंधन)के सहयोगी बीपीएफ विधायक के असमयिक निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *