Thailand call girl case: Thailand Call Girl News: Thailand vali Call Girl ki corona se maut, aaropon par bhadake bjp neta, padhiye kya kaha, Thailand Call Girl News: थाइलैंड वाली कॉलगर्ल की कोरोना से मौत, आरोपों पर भड़के BJP नेता, पढ़िए क्या कहा

हाइलाइट्स:

  • थाईलैंड से लखनऊ आई युवती की कोरोना संक्रमण से मौत
  • सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद संजय सेठ के परिवार पर कमेंट
  • संजय सेठ ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच की मांग की

हेमेन्द्र त्रिपाठी, लखनऊ
थाईलैंड से लखनऊ आई युवती की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद संजय सेठ और उनके परिवार को लेकर लगातार कमेंट हो रहे हैं। ऐसे में संजय सेठ ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की विस्तृत जांच करने के साथ उसे सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में सोशल मीडिया के जरिए मामले को लेकर परिवार की छवि धूमिल करने वाले नेताओं और अन्य लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।

राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र लिखते हुए युवती और उसकी मौत से जुड़े सभी पहलुओं पर गहराई से जांच करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि थाईलैंड से आई युवती के पासपोर्ट से लेकर उसके मोबाइल नंबर, कॉल डिटेल, लखनऊ में ठहरने वाले स्थानों का ब्यौरा, भारत में अभी व्यक्तियों से हुई मुलाकात का ब्यौरा निकालकर मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मृत युवती की लखनऊ से जुड़ी सभी लोकेशन और उन स्थान के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन सभी पहलुओं पर जांच होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

लखनऊ में होटल बुकिंग से लेकर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति की भी हो जांच
सांसद ने अपने पत्र में लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मांग करते हुए कहा कि इतने समय पहले लखनऊ आई युवती लखनऊ में किन होटलों में रुकी, उनकी बुकिंग किसने की, होटल और अन्य स्थानों पर उससे मिलने के लिए आने-जाने वाले लोग कौन थे, ये सब सवाल जांच का विषय बने हुए हैं। इसके साथ ही मृत युवती को इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराने वाला व्यक्ति कौन था? इसकी भी जांच होनी चाहिए।

पढ़ेंः कोरोना काल में 7 लाख देकर थाइलैंड से लखनऊ बुलाई कॉल गर्ल, कोरोना से मौत के बाद हुआ खुलासा

ट्विटर पर परिवार की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई, तथ्यों की हो जांच
राज्यसभा सांसद ने एसपी प्रवक्ता आईपी सिंह और महेंद्र कुड़िया के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि इनके एकाउंट से वायरल किए जा रहे मृत युवती से जुड़े सभी तथ्यों की जांच होनी चाहिए। इनके पास ये तथ्य कहा से आए और उनमें कितनी शुद्धता है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी ट्वीट के जरिए मेरी और परिवार की छवि धूमिल हुई है, जिसके चलते इन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Corona: लखनऊ में ऐम्बुलेंसवालों की ‘लूट’ का स्टिंग ऑपरेशन

डीसीपी पूर्वी को सौंपी गई मामले की जांच
एक तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तथ्यों का खंडन करते हुए राज्यसभा सांसद ने पुलिस कमिश्नर को जांच करने के लिए पत्र भेजा। वहीं, रविवार देर शाम लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मामले की जांच डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित टीम को सौंपी गई है। शुरुआती जांच में मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

navbharat-times (35)

आईपी सिंह (बाएं) और संजय सेठ (दाएं)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *