akhilesh yadav: ब्याज दरों में कटौती के आदेश का मुद्दा उठाने पर ट्रोल हुए अखिलेश यादव, किसी ने डिग्री पर उठाए सवाल, किसी ने राहुल गांधी से की तुलना – akhilesh yadav troll on social media after raising intrest rate issue
केंद्र सरकार ने बुधवार को छोटी योजनाओं पर ब्याज दर में 1.10% तक कटौती किए जाने का आदेश जारी किया था। नई दरें 1 अप्रैल, 2021 से ही लागू होने वाली थी। आदेश आते ही जब विपक्ष से लेकर आम जनता ने विरोध किया तो गुरुवार सुबह वित्त मंत्री ने करोड़ों मायूस चेहरों पर खुशी लौटाते हुए आदेश वापस ले लिया। वहीं आदेश वापस होने के 24 घंटे बाद जब अखिलेश यादव ने फैसला वापस लेने की मांग उठाई तो दूसरी पार्टी के नेताओं से लेकर यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया।
भाजपा नेताओं ने बताया ‘पप्पू के भाई’
उत्तर प्रदेश भाजपा के सचिव डॉक्टर चंद्र मोहन सिंह ने अखिलेश यादव का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘इसी से पता चलता है कि आप ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हो। थोड़ा बहुत भारत में भी पढ़ लिख लिया करिए। अरे भाई, यह कल ही साफ हो गया था कि ब्याज दर जैसे थी वैसे ही रहेगी, फिर भी पप्पू के भाई क्यों बन रहे हो!’ वहीं काशी क्षेत्र के भाजपा सह संयोजक डॉ शशि शंकर सिंह ने लिखा, ‘मुद्दाविहीन, दिशाहीन व्यक्ति से इससे ज्यादा अपेक्षा करना बेमानी होगा भाई साहब। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की तर्ज ये भी हमारे स्टार प्रचारक होंगे।
ट्विटर यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक
जी. के. सिंह ने लिखा, ‘जीवनयापन ब्याज पर नहीं मूल से होता है। जीवनयापन आसरे पर नहीं आत्मनिर्भरता से होता है। और जीवनयापन टोटियां उखाड़ने से नहीं, टोटियां लगाने से होता है, क्योंकि ‘जल ही जीवन है।’ वहीं तमन्ना ने लिखा, ‘आप ऑस्ट्रेलिया पढ़ने ही गए थे ना??? सरकार ने फैसला कल सुबह ही वापस ले लिया था।’ संजीव राय ने लिखा, ‘आपकी शिक्षा को नमन है भैया। ब्याजदर घटाने का मतलब शून्य नहीं होता है।’
अखिलेश ने ये किया ट्वीट
‘भाजपा सरकार ने PPF, बुजुर्गों, कन्याओं और आम जनता की छोटी बचत पर ब्याज दर और घटाने का षड्यंत्र रचकर, देशभर के बुज़ुर्गों, महिलाओं व आम लोगों में ये डर बैठा दिया है कि उनकी जमा राशि पर ब्याज शून्य तक हो सकता है फिर जीवन यापन कैसे होगा। भाजपा सरकार हमेशा के लिए ये फ़ैसला वापस ले।’
सपा नेताओं ने किया अखिलेश यादव का बचाव
सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने भाजपा नेता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अखिलेश यादव के बचाव में लिखा, ‘ शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल से कर ऑस्ट्रेलिया में पर्यावरण इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए अखिलेश यादव के पास आधिकारिक डिग्रियां भी हैं। ब्याज दर कम करने का फैसला ही फिलहाल वापस लिया गया है। इसलिए ट्वीट में लिखा है हमेशा के लिए वापस लिए जाए, सलाहकारी मंडली का स्तर आपको शोभा नहीं देता।