Pakvzim Aleem Dar Breaks Rudi Koertzen Record For Most One Day International Field Umpire – पाकिस्तान के अलीम डार ने रचा इतिहास, बनाया सबसे ज्यादा वन-डे इंटरनेशनल में अंपायरिंग का विश्व रिकॉर्ड
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी
Updated Sun, 01 Nov 2020 12:56 PM IST
ख़बर सुनें
52 वर्षीय अलीम डार का करियर के तौर पर यह 210वां मैच है। दूूसरे नंबर पर रूडी कर्टजन हैं, जिन्होंने 209 मैचों में अंपायरिंग की है। इसके बाद बिली बोडेन का नाम आता है, जिन्होंने 200 मैचों में अंपायरिंग की है। चौथे नंबर पर स्टीव बकनर हैं, जिन्होंने 181 मैचों में और पांचवे नंबर पर डेरिल हार्पर और साइमन टॉफेल हैं, इन्होंने 174 मैंचों में अंपायरिंग की है।
Aleem Dar breaks the record for most ODIs as an on-field umpire ????
Aleem Dar ➜ 210
Rudi Koertzen ➜ 209
Billy Bowden ➜ 200
Steve Bucknor ➜ 181
Daryl Harper, Simon Taufel ➜ 174Congratulations ???? | #PAKvZIM pic.twitter.com/xyqvnFKWEU
— ICC (@ICC) November 1, 2020
अलीम डार ने पिछले साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेले गए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसे में अलीम डार के नाम सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का साझा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अलीम डार अब तक 132 टेस्ट, 210 वनडे और 46 टी20 मैच में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं। अलीम डार के नाम पहले ही सबसे ज्यादा 387 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अलीम डार ने एक बयान में कहा कि अंपायर के तौर पर टेस्ट और वनडे मैच में सबसे ऊपर मेरा नाम होना, मेरे लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी, तब सोचा नहीं था कि इतनी दूर तक आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा से बस एक बात कहना चाहूंगा कि मैंने अपने हर मैच का लुफ्त उठाया है और सीखना निरंतर जारी है।
डार ने 1986-87 और 1997-98 के बीच के बीच प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। 2000 से अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की शुरुआत की और इसके बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और आज अलीम डार ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार अंपायरिंग करने का खिताब भी अपने नाम कर लिया है।