will indian army go to pakistan for sco military exercise – पाकिस्तान जाकर सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगी भारतीय सेना? जानें
पाकिस्तान में होने जा रहे बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना के शामिल होने की अटकलों के बीच भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि इसको लेकर अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। पाकिस्तान में यह सैन्य अभ्यास संघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की ओर से आयोजित किय जाएगा, जिसका भारत भी सदस्य है।
पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या भारतीय सेना ‘पाब्बी-एंटीटेरर 2021’ नाम के इस सैन्य युद्धाभ्यास में शामिल होगी या नहीं। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे टीवी से कहा, ”पाकिस्तान में होने जा रहे एससीओ युद्धाभ्यास को लेकर अभी हमें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।” यह अभ्यास सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के नौशहरा जिले के पाब्बी में होने जा रहा है।
इस बीच पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि भारत को आमंत्रित किया जाएगा या नहीं। पहचान गोपनीय रखते हुए पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार डॉन ने एक रिपोर्ट में सैन्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना को बुलावा भेजने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
इससे पहले भी पाकिस्तान, चीन और भारत बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यासों में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, पिछले साल भारत ने एससीओ युद्धाभ्यास में अपने सैनिक नहीं भेजे थे। पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ टकराव के बाद यह फैसला लिया गया था। एससीओ में भारत और पाकिस्तान को 2017 में स्थायी सदस्य बनाया गया था। इसके संस्थापक सदस्य चीन, रूस, कजाखिस्तान और किर्गिस्तान हैं।