The police resorted to lathicharge in many places during voting, following uproar in Dahod | EVM को लेकर कई जगह बवाल, निर्दलीय उम्मीदवार से भिड़े भाजपाई; दाहोद में हंगामे के बाद लाठीचार्ज
- Hindi News
- National
- The Police Resorted To Lathicharge In Many Places During Voting, Following Uproar In Dahod
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विरमगाम में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्दलीय उम्मीदवार के साथ झड़प होने के बाद वहां अफरातफरी मच गई।
गुजरात में आज स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों के लिए मतदान हुआ। इस दौरान दाहोद में वोटिंग सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ। कुछ लोगों ने EVM को भी नुकसान पहुंचाया। हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, विरमगाम में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्दलीय उम्मीदवार के साथ झड़प हो गई। यहां भी पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
दाहोद में इस चुनाव के लिए 11,343 कर्मचारी और 2600 जवान तैनात किए गए थे। फिर भी हिंसा हुई। इस वजह से कुछ देर वोटिंग भी बंद रही। बाद में सीनियर अफसरों ने पहुंचकर दोबारा मतदान शुरू कराया। शाम 6 बजे तक जिला पंचायतों में 59.30%, तालुका पंचायतों में 61.38% और नगर पालिकाओं में 56.69% वोटिंग हुई।
गुजरात में 8473 सीटों पर वोटिंग
गुजरात में आज 31 जिला, 231 तालुका पंचायत और 81 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हुए। आज कुल 8473 सीटों के लिये वोटिंग हुई। इनमें नगरपालिका की 2720 सीटें, जिला पंचायतों की 980 सीटें और तालुक पंचायतों की 4773 सीटें शामिल हैं। वोटिंग के लिये 36,008 मतदान केंद्र बनाये गए थे। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।