Share Market Today: Share Markets crashes 2 percent today, sensex closes below 50,0000 | लगातार पांचवे दिन भी टूटा बाजार, Sensex 50,000 के नीचे बंद, जानिए मार्केट का पूरा हाल
Indian Share Market: भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है. लगातार पांच सेशन से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर बाजार 2 परसेंट से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं. Sensex आज 1145 अंक टूटकर 50,000 के स्तर के नीचे बंद हुआ है, निफ्टी भी आज 2 परसेंट से ज्यादा टूटा है. निफ्टी 306 अंक गिरकर 14675 पर बंद हुआ है.
Sensex 50,000 के नीचे बंद
सेंसेक्स 2 फरवरी के बाद पहली बार 50 हजार के लेवल के नीचे बंद हुआ है. ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेतों के बाद भारतीय बाजारों की शुरुआत काफी सुस्त हुई थी. पहला हाफ एक दायरे में ही गुजरा लेकिन दोपहर बाद बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: 11 महीने बाद यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिल्ली-NCR में आज से शुरू हुईं 35 पैसेंजर ट्रेनें
आज बाजार के विलेन RIL, HDFC
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर हरे निशान में बंद हुए, बाकी 27 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. बाजार को गिरावट में घसीटने में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, TCS, ICICI बैंक और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों का हाथ रहा. निफ्टी के 50 शेयरों में से 10 शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 40 में गिरावट रही है.
मेटल छोड़ सब पिघले
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़ सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बैंक, ऑटो, आईटी, फार्मा, मीडिया, रियल्टी शेयरों में चौतरफा गिरावट देखने को मिली. आज इंडिया VIX 14 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है, इससे ये पता चलता है कि आज बाजार में कितनी ज्यादा उठापटक रही है.
निफ्टी में गिरने वाले
आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, SBI लाइफ, TCS, L&T, मारुति, पावरग्रिड
निफ्टी में चढ़ने वाले
अडानी पोर्ट्स, JSW स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, ग्रासिम, ONGC, ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, HDFC बैंक
बैंक शेयरों की पिटाई
RBL बैंक, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, PNB, SBI, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा
ऑटो शेयरों की रफ्तार पर ब्रेक
आयशर मोटर्स, बॉश लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TVS मोटर्स, मारुति, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, अशोक लेलैंड, MRF
IT शेयरों में बिकवाली
माइंडट्री, टेक महिंद्रा, TCS, कोफोर्ज, HCL टेक, नौकरी डॉट कॉम, विप्रो, इंफोसिस, एम्फैसिस
मेटल शेयरों में मजबूती
हिंदुस्तान कॉपर, Ratanmani, JSW स्टील, हिंडाल्को, MOIL, टाटा स्टील, हिंदुस्तान जिंक
ये भी पढ़ें- Onion Latest Rate: प्याज ने फिर रुलाए महंगाई के आंसू! दिल्ली में 65-70 रुपये पहुंचा भाव, कब मिलेगी राहत?
LIVE TV