South Africa vs Australia test series cancelled CSA Seeking intervention from ICC | साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के नहीं आने को खेल भावना के खिलाफ माना; ICC से हस्तक्षेप की मांग
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दुबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके घर में 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था। (फाइल फोटो)
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर ऑस्ट्रेलिया के दौरा रद्द किए जाने पर हस्तक्षेप करने को कहा है। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के रिस्क की वजह से मार्च में होने वाले दौरे को रद्द कर दिया था। इस कारण CSA को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। CSA की ओर से लिखे गए पत्र में ऑस्ट्रेलिया के सीरीज से हटने के निर्णय को खेल भावना के खिलाफ बताया गया है।
WTC का हिस्सा थी साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
ऐसा इसलिए क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है। CSA अंतरिम बोर्ड के चेयरमैन स्टावरोस निकोलाऊ ने कहा कि हम जैसे फाइनेंशियल तौर पर कमजोर बोर्ड पर इसका प्रभाव पड़ेगा। हमारे बारे में भी सोचा जाना चाहिए। हालांकि ICC को किसी तरह के निर्देश देने से पहले यह स्थापित करना होगा कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ तनाव है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिया गया था VVIP का दर्जा
अगर ऐसा कुछ होता है तो रिजॉल्यूशन कमेटी बनानी होगी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है। पत्र इसलिए भेजा गया है कि महामारी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट को कैसे मैनेज किया जाए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस कारण भी नाखुश है, क्योंकि सख्त बायो सिक्योर बबल बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं आई। उन्हें VVIP का दर्जा दिया गया था।