landline to mobile calling new rule: prefix 0 to call from landline to mobile numbers from january 1st – Landline to Mobile Calling New Rule: लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने का बदलने जा रहा नियम, जानिए अब जीरो क्यों जरूरी, Watch news Video

नए साल यानी 2021 में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने का तरीका बदलने जा रहा है। 1 जनवरी से अगर आप अपने लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करते हैं तो नंबर से पहले 0 लगाना अनिवार्य होगा। फिलहाल जो व्यवस्था है, उसमें अपने क्षेत्र से बाहर के नंबर पर कॉल करने के लिए आपको लैंडलाइन पर नंबर से पहले 0 लगाना पड़ता है, लेकिन नए साल में लैंडलाइन से अपने पड़ोस के मोबाइल फोन पर भी डायल करने से पहले जीरो लगाना अनिवार्य होगा।दरअसल, ये नई व्यवस्था दूरसंचार विभाग ट्राई की सिफारिश को मंजूर करते हुए लागू करने जा रहा है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को सिफारिश की थी। दूरसंचार विभाग ने अब कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी। टेलीकॉम कंपनियों इस नई व्यवस्था को अपनाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है। अब सवाल ये है कि आखिर ट्राई ने ऐसी सिफारिश क्यों की और इससे हासिल क्या होगा। तो आपको बता दें कि डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नए नंबर पैदा करने की सुविधा मिलेगी। इससे देश की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *