भगवान जगन्नाथ के प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री: अमेज़ॅन के खिलाफ एसजेटीए फाइलें पुलिस शिकायत
भगवान जगन्नाथ के प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री: अमेज़ॅन के खिलाफ एसजेटीए फाइलें पुलिस शिकायत
पुरी: श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने गुरुवार को निर्मल्य प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री को लेकर ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की।
सिंजारा प्रशासक (विकास) अजय कुमार जेना ने यहां सिंघाड़ा पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन की अनुमति के बिना निर्मला को अमेजन द्वारा ऑनलाइन बेचा जा रहा है।
यह मामले में दर्ज तीसरी पुलिस शिकायत है। बुधवार को, सूअर महासर निजोग ने पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इससे पहले, मंदिर के सेवादार संभुनाथ खुंटिया ने भी अमेज़न इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
संबंधित विकास में, पुरी जिला युवा अधिवक्ता संघ के संयोजक अनिल कुमार साहू ने गुरुवार को ग्लोबल सीनियर वीपी और कंट्री हेड, अमेज़न इंडिया, अमित अग्रवाल को इस मुद्दे पर कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में 20 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।