Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | 2 हफ्ते में दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में; केंद्र सरकार ने कहा- वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के संपर्क में हैं
- Hindi News
- National
- Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News
नई दिल्ली39 मिनट पहले
फोटो कोलकाता की है। यहां विक्टोरिया मेमोरियल के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग से विजिटर की जांच की जा रही है।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि भारत में अब तक 11.96 करोड़ से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो चुका है। ये दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 2 हफ्ते से भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई। हर दिन करीब 11 लाख लोगों का सैंपल टेस्ट किया जा रहा है। राहत की बात है कि प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की रफ्तार 5% से घटकर 4.2% हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और ICMR के DG बलराम भार्गव ने वीकली रिपोर्ट पेश की। राजेश भूषण ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए बनाई गई नेशनल एक्सपर्ट कमेटी दुनिया के सभी वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में हैं। वैक्सीन के ट्रायल, रेगुलेटरी सिस्टम पर हमारी नजर है। हम उनसे वैक्सीन के स्टोरेज को लेकर भी जानकारी हासिल कर रहे हैं। स्टोरेज की क्षमता पर भी काम चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने क्या-क्या कहा?
- बिहार इलेक्शन कैंपेन के दौरान लोगों ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का कम पालन किया। यह संतोषजनक से भी कम है। केंद्र सरकार की टीम अपनी रिपोर्ट बिहार सरकार को देगी। उन्हें इस पर फैसला लेना होगा।
- पिछले 7 दिनों में देश में हर 10 लाख की आबादी में 235 मरीज मिले। पूरी दुनिया का औसत केस 482 था। भारत में इतनी ही आबादी पर 3 लोगों की मौत हुई, जबकि वर्ल्ड एवरेज 7 मौत का है। मतलब दोनों ही मामलों में भारत की स्थिति बेहतर रही है।
- भारत में अब तक 79 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। पिछले हफ्ते हर दिन औसतन 51 हजार 476 लोग रिकवर हुए हैं।
- दिल्ली में मरीजों के बढ़ने के कई कारण हैं। इनमें वायु प्रदूषण, ठंड, फेस्टिवल और शादी के समय एक जगह पर लोगों का जुटना, बाजारों में भीड़ और लोगों का ज्यादा मूवमेंट शामिल है।
- देश में कोरोना के केस कुछ राज्यों में भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन उसकी तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने की वजह से एक्टिव केस कम होते जा रहे हैं। सोमवार को सिर्फ 37 हजार 164 केस आए, 41 हजार 450 मरीज ठीक हो गए और 450 संक्रमितों की मौत हो गई। एक्टिव केस में 4 हजार 742 की कमी आई। अब कुल एक्टिव केस 5 लाख 4 हजार 916 रह गए हैं।
- रोजाना आ रहे केसों पर नजर डालें तो 17 जुलाई के बाद 9 नवंबर को नए केस दूसरी बाद सबसे कम रहे। 17 जुलाई को 34 हजार 824 केस आए थे। इसके बाद 26 अक्टूबर को 36 हजार 104 केस आए थे।
कोरोना अपडेट्स
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, सोमवार को 46% RT-PCR, 49% रैपिड एंटीजन टेस्ट और 5% ट्रू नेट और सीपी नेट टेस्ट हुए।
- पंजाब सरकार ने राज्य में स्वीमिंग को छोड़कर कई तरह के खेलों के आयोजनों को मंजूरी दे दी है। इसके लिए मंगलवार को गाइडलाइन जारी कर दी गई।
- पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय ने कोविड-19 से बचाव और प्रदूषण के रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक दीवाली पर लोग रात 8 से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे बजा सकेंगे। 30 नवंबर को गुरु पर्व पर शाम 4 से 5 और रात 9-10 बजे तक पटाखे बजाने की मंजूरी होगी। क्रिसमस पर रात 11.55 से 12.30 बजे तक पटाखे बजाने की छूट मिलेगी।
- कर्नाटक के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 17 नवंबर से राज्य में खुल रहे यूनिवर्सिटी, कॉलेज, टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स और डिप्लोमा कॉलेज के लिए SOP जारी किया है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सभी को पालन करना होगा। स्टूडेंट्स को बुलाने से पहले उनके पैरेंट्स का अनुमति पत्र मंगवाना होगा।
- केजरीवाल सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें दिल्ली के निजी अस्पतालों के 80% ICU बेड रिजर्व करने को कहा गया है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होगी।
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में कोरोना केस पीक पर हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्थिति अगले 4 से 5 दिन तक बनी रह सकती है। दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत की दर 1.59% है।’
सोमवार को सबसे कम मामले सामने आए
रोजाना आ रहे केसों पर नजर डालें तो 17 जुलाई के बाद 9 नवंबर को नए केस दूसरी बाद सबसे कम रहे। 17 जुलाई को 34 हजार 824 केस आए थे। इसके बाद 26 अक्टूबर को 36 हजार 104 केस आए थे।
पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
राज्य में सोमवार को 809 कोरोना मरीज मिले। 681 संक्रमित ठीक हुए और छह की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 78 हजार 168 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8050 मरीजों का इलाज चल रहा है, 1 लाख 67 हजार 84 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 3034 मरीजों की मौत हो चुकी है।
2. राजस्थान
राज्य में सोमवार को 1859 संक्रमित पाए गए। यहां अब तक 2 लाख 13 हजार 169 केस आ चुके हैं। इनमें 16 हजार 542 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 94 हजार 629 मरीज ठीक हो चुके हैं। महामारी से 1998 लोग जान गंवा चुके हैं।
3. बिहार
सोमवार को राज्य में 865 नए मरीज मिले। 851 मरीज ठीक हुए और सात की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2 लाख 23 हजार 477 केस आ चुके हैं। इनमें से 6738 का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 15 हजार 587 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 1151 मरीजों की जान जा चुकी है।
4. महाराष्ट्र
राज्य में सोमवार को 3277 संक्रमित मिले। यहां अब तक 17 लाख 23 हजार 135 केस आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी 10 लाख लोग होम क्वारैंटाइन और 7586 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को तकनीकी दिक्कत का हवाला देते हुए मौत और ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा जारी नहीं किया।
5. उत्तरप्रदेश
प्रदेश में सोमवार को 1627 लोग संक्रमित मिले। इसी के साथ यहां अब तक 4 लाख 99 हजार 190 केस आ चुके हैं। इनमें 22 हजार 956 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 69 हजार 3 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 7231 लोग जान गंवा चुके हैं।