ऋद्धिमान साहा की मांसपेशियों में खिंचाव, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पर उपलब्धता पर फंसा पेंच

अबु धाबी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसकी वजह से वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के क्वॉलिफायर मुकाबले में मैदान पर नहीं उतर सके। इसी वजह से एलिमिनेटर मुकाबले में भी टीम से बाहर रहे साहा को लेकर यह देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड क्या रूख अपनाता है।

कुछ सीनियर खिलाड़ियों की चोट को लेकर टीम के फिजियो नितिन पटेल की मेडिकल रिपोर्ट पर आईपीएल फ्रैंचाइजियों के सवाल उठाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए साहा की उपलब्धता इस बात पर निर्भर करेगी कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी उनका आकलन कैसे करते है। वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले से पहले टॉस के समय कहा, ‘साहा की मांसपेशियों में खिंचाव है।’

उनकी चोट की गंभीरता के बारे में हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है। साहा को यह चोट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के 13वें मैच के दौरान लगी थी। वह हालांकि चोटिल होने के बाद भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे थे। यह पता चला है कि साहा को ग्रेड एक की चोट है जिसे ठीक होने पर चार सप्ताह का समय लगता है।

अगर यह ऐसा ही है तो वह 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना रहेगी। उनकी यह चोट अगर ग्रेड दो स्तर की हुई तो इससे उबरने में दो महीने लग सकते है ऐसे में वह दौरे से बाहर हो सकते है। टीम में हालांकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में दो विशेषज्ञ विकेट कीपर है, ऐसे में टीम को शायद एक और विकेटकीपर की जरूरत ना हो। भारतीय टीम बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए विदेशों में पंत के साथ मैदान पर उतरना पसंद करती है जबकि विकेटकीपिंग के लिए चुनौतीपूर्ण घरेलू टेस्ट में साहा पहली पसंद होते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *