Bayern Munich wins Bundesliga, Lewandowski scores 41st Bundesliga goal of season to break Gerd Muller’s record | बायर्न म्यूनिख 30वीं बार बनी चैंपियन; लेवानदॉस्की ने गर्ड मुलर का रिकॉर्ड तोड़ा, एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने

  • Hindi News
  • Sports
  • Bayern Munich Wins Bundesliga, Lewandowski Scores 41st Bundesliga Goal Of Season To Break Gerd Muller’s Record

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को ऑग्सबर्ग को 5-2 से हराकर 30वीं बार बुंदेसलीगा टाइटल अपने नाम किया। बायर्न के लिए जेफ्रे गोवेलू, सर्ज ग्नेब्री, जोशुआ किमिच, किंग्सले कोमान और रॉबर्त लेवानदॉस्की ने गोल दागे। यह लेवानदॉस्की का 2020/21 बुंदेसलीगा सीजन में 41वां गोल रहा। उन्होंने इस मामले में गर्ड मुलर के 49 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गर्ड ने 1971/72 सीजन में 40 गोल दागे थे।

ऑल-टाइम गोल स्कोरर के मामले में गर्ड टॉप पर
हालांकि, बायर्न के लिए ऑल टाइम गोल स्कोरिंग के मामले में लेवानदॉस्की दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 277 गोल हैं। जबकि, गर्ड ने इस क्लब के लिए 365 गोल दागे थे। वहीं, एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने के अवॉर्ड के मामले में लेवानदॉस्की गर्ड से बस एक कदम दूर हैं। गर्ड ने 7 बार सीजन हाई स्कोरर का अवॉर्ड पाया था। जबकि, लेवानदॉस्की के नाम 6 अवॉर्ड हैं।

कोच फ्लिक ने कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया
हालांकि, बायर्न के लिए यह जीत कई मायनों में अहम रही। टीम के मुख्य कोच हैंसी फ्लिक का बायर्न के साथ यह आखिरी मैच रहा। वे दिसंबर 2019 में टीम के कोच बनाए गए थे। फ्लिक क्लब के इतिहास के सबसे कामयाब कोच में से एक रहे हैं।

उनके गाइडेंस में बायर्न ने 7 ट्रॉफी जीती हैं। इसमें 2 बार बुंदेसलीगा टाइटल, एक DFB-पोकल टाइटल, एक चैंपियंस लीग टाइटल, एक DFL सुपर कप टाइटल, एक UEFA सुपर कप टाइटल और एक क्लब वर्ल्ड कप शामिल है।

बायर्न के सबसे कामयाब कोच रहे फ्लिक
बायर्न ने फ्लिक की कोचिंग में सिर्फ 7 मैच हारी है। 2019/20 चैंपियंस लीग में टीम चैंपियन बनी थी। इस दौरान लीग में टीम एक भी मैच नहीं हारी थी। यूरोपियन और चैंपियंस लीग इतिहास में यह पहली बार था, जब किसी टीम का 100% विनिंग रिकॉर्ड हो। 16 फरवरी, 2020 से लेकर 18 सितंबर, 2020 तक टीम ने लगातार 23 मैच जीते।

जर्मनी के कोच बनेंगे हैंसी फ्लिक
अक्टूबर 2020 में फ्लिक को कोच ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया। उनका कॉनट्रैक्ट 2023 में समाप्त होने वाला था। पर जर्मनी की नेशनल टीम को कोच करने की वजह से वे बायर्न म्यूनिख के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। फ्लिक जर्मनी फुटबॉल टीम में जोआचिम लो की जगह लेंगे।

3 और सीनियर खिलाड़ियों ने बायर्न का साथ छोड़ा
इसके अलावा डेविड अलाबा, जावी मार्टनेज और जेरोम बोएतेंग ने भी क्लब छोड़ने का ऐलान किया है। ऑग्सबर्ग के खिलाफ मैच इन तीनों का क्लब के लिए आखिरी मैच रहा। अलाबा ने 13 साल बायर्न की टीम में गुजारे। इस दौरान टीम ने 10 बार बुंदेसलीगा टाइटल जीता।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *