Home Minister Amit Shah Meet Tamil Nadu Cm Edappadi K Palaniswami And Deputy Chief Minister O Panneerselvam – चेन्नई: सीटों के बंटवारे को लेकर अन्नाद्रमुक नेताओं ने अमित शाह के साथ की बातचीत
तमिलनाडु में गृह मंत्री अमित शाह…..
– फोटो : ani
ख़बर सुनें
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की।
इस दौरान तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की। रात करीब 10 बजे शुरू हुई बातचीत दो घंटे बाद भी जारी थी। भाजपा को उम्मीद है कि वह 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकेगी।
अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के विलुप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं कि आपसे तमिल में बात नहीं कर सकता। यह भारत की सबसे प्राचीन और सबसे मधुर भाषाओं में से एक है। मैं आपसे क्षमा मांगता हूं।
इसके बाद कांग्रेस और द्रमुक पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, एक ओर जहां अन्नाद्रमुक और एनडीए गरीबों के हित के लिए सोच रही है वहीं द्रमुक और कांग्रेस भ्रष्ट हैं और फूट डालो राज करो की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा, ‘सोनिया जी, राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चिंतित हैं और स्टालिन को उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थी और उस समय डीएमके इसके साथ गठबंधन में थी और ये सभी तीन – 2 जी, 3 जी और 4 जी तमिलनाडु में मौजूद हैं। 2 जी का मतलब है- दूसरी पीढ़ी का मारन परिवार, 3 जी का मतलब है तीसरी पीढ़ी का करुणानिधि का परिवार और 4 जी का मतलब है चौथी पीढ़ी का गांधी परिवार।