up panchayat chunav 2021 bjp chaupal in every village : पंचायत चुनाव में हर गांव में चौपाल लगाएगी बीजेपी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने इसमें जीत के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने प्रदेश बीजेपी की टीम के साथ पंचायत चुनाव का खाका खींचा। बैठक में तय किया गया कि पार्टी जल्द हर गांव में चौपाल लगाकर लोगों से संवाद करेगी और जनसंपर्क अभियान चलाएगी।

बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने कहा कि हमें बूथ की इकाई को मजबूत बनाना है। पार्टी का हर अभियान बूथ को केंद्रित करते हुए चलाया जाएगा। संगठन की मजबूती के लिए समाज के सभी वर्गों को जोड़कर बूथ को पार्टी का अभेद्य दुर्ग बनाना होगा। उन्होंने यूपी सरकार के बजट की भी तारीफ की। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहे।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सभी राजनीतिक दल भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। पिछले महीने यूपी दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट कहा था कि सांसद-विधायक अपने परिवार-रिश्तेदार या अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर न उतारें।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब लखनऊ दौरे पर आए थे तो उन्होंने अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘कोई भी अपना निजी एजेंडा न चलाएं। सिर्फ यह देखें कि कैसे पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाया जाए।’ नड्डा ने साफ कहा था कि ‘पंचायत चुनावों में भी सावधान रहना है। पार्टी पूरी मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ेगी। विधायक-सांसद अपने प्रत्याशियों को चुनाव में न उतारें।’

15 मार्च को आएगी आरक्षण की फाइनल लिस्ट
पंचायत चुनाव की डेडलाइन नजदीक आते ही तैयारियां और तेज हो गई हैं। जिला स्तरीय आरक्षण लागू करने के लिए डीपीआरओ स्तर का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। किस ग्रामसभा में कौन सा गांव किस वर्ग के लिए आरक्षित है अब इसकी लिस्ट तैयार हो रही है। पंचायत चुनाव के ग्रामीण स्तर के आरक्षण की प्रोविजनल लिस्ट दो मार्च को आएगी। इस पर दावे और निस्तारण के बाद फाइनल लिस्ट का प्रकाशन 15 मार्च को किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *