हटिया – राउरकेला के बीच मालगाड़ी बेपटरी

दस बोगियां पटरियों से उतर गई, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

हटिया – राउरकेला रूट में बानो–कनरवां के बीच के बीच मालगाड़ी बेपटरी

दस बोगियां पटरियों से उतर गई, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

कई ट्रेनें रद्द, कुछ का रूट बदला गया यात्रियों के लिए रेलवे ने बस सेवा की व्यवस्था की

राउरकेला: बुधवार सुबह राउरकेला–रांची/हटिया मुख्य रेलमार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। जानकारी के अनुसार, बानो और कनरवां रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 524/34 पर सुबह करीब 10 बजे बीएससीएस पुशपुल मालगाड़ी बेपटरी हो गई। हादसे में लगभग दस बोगियां पटरियों से उतर गईं, जिनमें से कुछ पलट भी गईं।
बताया गया कि यह मालगाड़ी बंडामुंडा रेलखंड के डुमरता स्टेशन से मंगलवार रात लगभग दो बजे हटिया के लिए रवाना हुई थी। सूचना मिलते ही हटिया और बंडामुंडा से राहत टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया। रांची रेल मंडल की डीआरएम करुणानिधि सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्यों की निगरानी की।
बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है, परंतु रेलवे विभाग ने जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना के कारण राउरकेला–रांची रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित रहा। कई ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जा रहा है।


ट्रेन संख्या 18175 हटिया–झारसुगुड़ा मेमू आज बुधवार को नहीं चली।ट्रेन संख्या 18451 तपस्विनी एक्सप्रेस की सेवा हटिया से राउरकेला के बीच रद्द रही, जबकि यह ट्रेन राउरकेला से पुरी के बीच सामान्य रूप से चलाई जा रही है।
ट्रेन संख्या 06056 पोडानूर स्पेशल फेयर ट्रेन,13351 एलेप्पी एक्सप्रेस,02831 भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन,15027 मौर्या एक्सप्रेस,18523 बनारस एक्सप्रेस,17007 दरभंगा एक्सप्रेस आदि
सभी ट्रेनें मुरी–चक्रधरपुर मार्ग से चल रही हैं ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।


तपस्विनी एक्सप्रेस के हटिया–राउरकेला खंड में यात्रा रद्द किए जाने के कारण रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु बस सेवा की व्यवस्था की। हटिया से राउरकेला के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाया गया।राउरकेला रेलवे स्टेशन के सेकंड इंट्री (गोपबंधु पाली) मे सुबह से लेकर शाम तक बसों की व्यवस्था रही।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेनों की नवीनतम स्थिति की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे।

हटिया रेल मार्ग पर हादसे के बाद यात्रियों के लिए बस सेवा शुरू
राउरकेला से टिकटधारक यात्रियों को बसों से गंतव्य तक पहुंचाया रेलवे ने
राउरकेला। हटिया रेल मार्ग पर हाल में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्वरित कदम उठाया है। रेल सेवाएं बाधित होने के कारण राउरकेला स्टेशन से हटिया मार्ग की ओर जाने वाले टिकटधारक यात्रियों को रेलवे की ओर से बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राउरकेला स्टेशन प्रबंधन ने बसों की व्यवस्था की, जिससे फंसे हुए यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से संपर्क बनाए रखते हुए उनकी यात्रा सुनिश्चित की। यात्रियों ने रेलवे की इस तत्परता की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

पाप का घड़ा जब भर जाता है तब क्या होता है

जिला पुलिस मुख्यालय में इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम खुला