डेढ़ क्विंटल से अधिक गांजा बरामद, कीमत 30 लाख से अधिक
दिल्ली भेजे जाने से पहले गांजे का बड़ा खेप पकड़ाया
मजिस्ट्रेट की पार्सल व आरपीएफ को जांच के दायरे मे लाने की सलाह
राउरकेला : दिल्ली के लिए भेजे जाने वाले गांजे की बड़ी खेप को राउरकेला रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गुरुवार दोपहर राउरकेला रेलवे स्टेशन पर जब्त कर तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। जीआरपी प्रभारी रेशमा एक्का के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दो बड़े बोरे बरामद किए गए, जिनमें स्कूल बैग और कार्टन के भीतर एक से दो किलो के 125 से अधिक पैकेट गांजा भरे हुए मिले।
जिसका वजन डेढ़ क्विंटल से अधिक बताई गई।
जीआरपी की अपील पर मजिस्ट्रेट बिकास भुई की उपस्थिति में दोपहर साढ़े 12 बजे बोरे खोले गए। जांच में यह खुलासा हुआ कि बोरे में डेढ़ क्विंटल से अधिक गांजा था, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। बताया गया कि यह खेप जम्मू तवी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तस्करी को नाकाम कर दिया।
मजिस्ट्रेट भुई ने कहा कि मामले में रेलवे पार्सल विभाग व आर पी एफ के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित वस्तु की पार्सल बुकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गांजे की जगह कोई विस्फोटक या खतरनाक पदार्थ भेजा जाता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी।
सूत्रों के अनुसार, यह गांजा संबलपुर से बुक कराया गया था और राउरकेला से लोड होना था। पुलिस के पहुंचने की आहट पाकर तस्कर फरार हो गए। जीआरपी ने खोजी कुत्ते की मदद से पूरे प्लेटफार्म की तलाशी ली। गुरुवार देर शाम तक जांच जारी रही। यह कार्रवाई राउरकेला रेलवे पुलिस की सतर्कता का परिणाम मानी जा रही है, जिसने राजधानी में पहुंचने से पहले ही करोड़ों की तस्करी को रोक दिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings