जिला पुलिस मुख्यालय में इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम खुला
डीआईजी व एसपी ने किया उद्घाटन, बताई खूबियां
220 पुलिस व 650 पब्लिक सीसीटीवी का उपयोग शुरू
अब अपराधियों की खैर नहीं: 870 कैमरों से निगाहबानी
चौबीसों घंटे रखी जाएगी शहर के विभिन्न हिस्सों पर नजर

राउरकेला: राउरकेला पुलिस ने शहर को अपराधमुक्त और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब राउरकेला की गलियों और सड़कों पर अपराधियों की हर हरकत पर 870 सीसीटीवी कैमरे चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगे। इनमें 220 कैमरे पुलिस विभाग द्वारा और 650 कैमरे निजी संस्थानों व नागरिकों द्वारा लगाए गए हैं, जिन्हें पुलिस के नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया है।

गुरुवार को जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) परिसर में पश्चिमांचल डीआईजी बृजेश राय और राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष रियल-टाइम मॉनिटरिंग, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और त्वरित पुलिस कार्रवाई में मदद करेगा।

यह पहल राउरकेला पुलिस की ‘प्रेडिक्टिव पुलिसिंग परियोजना’ का हिस्सा है। शहर में लगाए गए कैमरों में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफ आर एस) और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ए एन पी आर) तकनीक भी शामिल है, जो अपराधियों की पहचान और वाहनों की ट्रैकिंग में सहायक होगी।

पुलिस की
“प्लेज़ योर कैमरा”
पहल के तहत अब तक 400 से अधिक नागरिकों ने अपने सड़कमुखी कैमरों की लाइव फीड पुलिस नेटवर्क से जोड़ दी है। इस सामुदायिक सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में सीसीटीवी सेल, ट्रैफिक सेल, स्मार्ट ई–बीट सेल सी ई आर एस एस सेल को एक साथ जोड़ा गया है, जो अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आपात स्थितियों में समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगा।
यह आधुनिक निगरानी प्रणाली राउरकेला को सुरक्षा और तकनीकी पुलिसिंग का आदर्श शहर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।




GIPHY App Key not set. Please check settings