iPhone 17 Pro: इस नए कलर वेरिएंट पर फिदा हुए लोग, डीलर्स बोले- खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे!

iPhone 17 Pro: एप्पल ने इस महीने अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ पेश की है. इस बार कंपनी ने एक बिल्कुल नया कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसे यूज़र्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

iPhone 17 Pro: Massive Craze for This New Color Variant
iPhone 17 Pro: Massive Craze for This New Color Variant

iPhone 17 Pro: भारत में छाया “भगवा iPhone”, ऑरेंज वेरिएंट के लिए यूज़र्स दे रहे हैं एक्स्ट्रा दाम

 iPhone 17 Pro: Massive Craze for This New Color Variant
iPhone 17 Pro: Massive Craze for This New Color Variant

एप्पल ने इसी महीने अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च की है. इस बार कंपनी ने एक नया शेड पेश किया है – कॉस्मिक ऑरेंज, जिसे भारतीय यूज़र्स प्यार से “भगवा iPhone” कह रहे हैं. लॉन्च के साथ ही यह वेरिएंट चर्चा में आ गया है और डिमांड इतनी ज्यादा है कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का यह मॉडल कई जगहों पर आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है.

कितना ज्यादा चुकाना पड़ रहा है दाम?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटेलर्स इस वेरिएंट को प्रीमियम कीमत पर बेच रहे हैं. ग्राहकों को जल्दी फोन पाने के लिए ₹5,000 से लेकर ₹25,000 तक एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ रहा है. दिल्ली के लाजपत नगर, करोल बाग और गफ्फार मार्केट जैसे इलाकों में भी यही हाल है. जो लोग अतिरिक्त रकम देने से मना कर रहे हैं, उन्हें कई हफ्तों तक इंतजार करना पड़ सकता है.

ऑरेंज कलर क्यों बना हॉटकेक?
वैश्विक स्तर पर भी कॉस्मिक ऑरेंज iPhone चर्चा में है. यह शेड फोन को यूनिक और प्रीमियम लुक देता है, जिससे यह आसानी से पहचान में आता है. यही वजह है कि इसे यूज़र्स एक स्टेटस सिंबल मान रहे हैं.

Apple की वेबसाइट पर भी असर साफ
Apple इंडिया की साइट पर भी ऑरेंज वेरिएंट का स्टॉक खत्म दिख रहा है और इसकी डिलीवरी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते तक खिंच चुकी है. वहीं, दूसरे कलर वेरिएंट्स की डिलीवरी दूसरे हफ्ते में ही मिल रही है.

त्योहारी सीजन में इसे हाथ में लेकर दिखाने की होड़ इतनी तेज है कि अधीर यूज़र्स प्रीमियम दाम चुकाने से भी पीछे नहीं हट रहे. यही वजह है कि डीलर्स के लिए यह मौका बन गया है और वे इस हॉट वेरिएंट पर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

PM Modi Navratri Fast: नवरात्रि के नौ दिन एक ही फल से करते हैं उपवास प्रधानमंत्री मोदी, जानें सेहत पर इसके क्या फायदे और असर पड़ते हैं।

TVK Rally Stampede

Vijay Rally Stampede: ‘भीड़ कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया गया’, करूर भगदड़ के चश्मदीदों ने क्या-क्या बताया?