IND vs PAK Final Live Streaming: भारत और पाकिस्तान पहली बार फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं. जानें कब, कहां और कैसे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं यह हाई-वोल्टेज मुकाबला.

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल: आज, 28 सितंबर की रात 8 बजे दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे देखें यह हाई-वोल्टेज मैच लाइव.

IND vs PAK Final Live Streaming
IND vs PAK Final Live Streaming

IND vs PAK Final Live Streaming: एशिया कप 2025 का महामुकाबला आज

IND vs PAK Final Live Streaming
IND vs PAK Final Live Streaming

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का हर मैच करोड़ों फैंस की धड़कनें बढ़ा देता है. लेकिन इस बार रोमांच दोगुना है क्योंकि 41 साल और 16 एडिशन में पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगे. यह ऐतिहासिक मैच आज यानी 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी.


📺 कहां देखें लाइव?

  • टीवी पर: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports 1, 2, 3 और 5)

  • डिजिटल पर: Sony Liv ऐप और वेबसाइट (सब्सक्रिप्शन जरूरी)


🎉 क्या फ्री में भी देख सकते हैं?

हां! फैंस DD Sports चैनल पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस मैच का आनंद उठा सकते हैं. यानी अगर आपके पास DTH या केबल कनेक्शन है तो आप इसे बिल्कुल फ्री देख सकते हैं.


🏏 टॉस और रणनीति

  • टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा.

  • पिच और ओस को देखते हुए संभावना है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

  • पिछले दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है, जिससे टीम इंडिया का मनोबल ऊंचा है.


🏆 भारत और पाकिस्तान की राह

  • भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा है.

  • पाकिस्तान ने सुपर-4 में बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.

  • ग्रुप स्टेज और सुपर-4, दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को हराया:

    • ग्रुप स्टेज: भारत जीता 7 विकेट से.

    • सुपर-4: भारत जीता 41 रन से.


🔥 संभावित प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

5G Users Alert! Fast Network is Draining Your Phone’s Life

5G यूज़र्स अलर्ट! तेज़ नेटवर्क से घट रही फोन की लाइफ, जानें कैसे जल्दी हो रहा खराब

Jaishankar’s Hard-Hitting Speech at UN Leaves Them Stung; Forced Into a Clumsy Reply”

भारत की चाल में फंस गया पाकिस्तान ! यूएन में जयशंकर ने सुनाई खरी-खोटी, बौखलाकर दिया उल्टा जवाब