5G यूज़र्स अलर्ट! तेज़ नेटवर्क से घट रही फोन की लाइफ, जानें कैसे जल्दी हो रहा खराब

5G Network: स्पीड तो जबरदस्त, लेकिन बैटरी को भी उतनी ही तेजी से कर रहा खत्म

5G Users Alert! Fast Network is Draining Your Phone’s Life
5G Users Alert! Fast Network is Draining Your Phone’s Life

5G की रफ्तार जितनी तेज़, उतनी ही तेज़ी से खत्म हो रही आपके फोन की बैटरी

5G Users Alert! Fast Network is Draining Your Phone’s Life
5G Users Alert! Fast Network is Draining Your Phone’s Life

अगर आपको लगता है कि 4G से 5G पर शिफ्ट होने के बाद फर्क सिर्फ इंटरनेट स्पीड में आता है, तो यह पूरी तरह सही नहीं है. असलियत यह है कि 5G नेटवर्क फोन से ज़्यादा मेहनत करवाता है और इसी वजह से बैटरी पहले से कहीं तेज़ ड्रेन होती है. इसका मतलब यह नहीं कि आपका फोन खराब हो जाएगा, लेकिन हां – चार्जर बार-बार लगाना पड़ेगा.

बैटरी ड्रेन की वजहें

  • शुरुआती 5G चिपसेट्स पूरी तरह ऑप्टिमाइज्ड नहीं थे. यही कारण है कि 2020-21 ही नहीं, बल्कि 2022-23 तक के कई मॉडल्स 5G इस्तेमाल करने पर जल्दी गरम हो जाते हैं और बैटरी तेजी से गिरती है.

  • हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर और गेमिंग के दौरान फोन को अधिक एनर्जी की जरूरत होती है, जिससे बैटरी खपत बढ़ जाती है.

  • 5G कवरेज अभी हर जगह उपलब्ध नहीं है. फोन बार-बार 4G और 5G के बीच स्विच करता है, जिससे बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले का रोल
अच्छा और अपडेटेड सॉफ्टवेयर बैटरी लाइफ को बचा सकता है. यही वजह है कि कई कंपनियां अब पावर-एफिशिएंट 5G मॉडेम पर काम कर रही हैं. दूसरी ओर, 5G पर अल्ट्रा-एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग बैटरी को और तेज़ी से खत्म करती है. 720p या 1080p क्वालिटी चुनने से बैटरी ड्रेन कुछ हद तक कम हो सकता है.

नतीजा
5G स्पीड का मज़ा लेना आसान है, लेकिन इसकी कीमत बैटरी बैकअप में चुकानी पड़ती है. जब तक नेटवर्क और तकनीक पूरी तरह से स्थिर और ऑप्टिमाइज्ड नहीं हो जाती, तब तक यूज़र्स को बार-बार चार्जिंग का झंझट झेलना ही होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

TVK Rally Stampede

Vijay Rally Stampede: ‘भीड़ कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया गया’, करूर भगदड़ के चश्मदीदों ने क्या-क्या बताया?

IND vs PAK Final Live Streaming

IND vs PAK Final Live Streaming: भारत और पाकिस्तान पहली बार फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं. जानें कब, कहां और कैसे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं यह हाई-वोल्टेज मुकाबला.