Cloudflare क्या है? जानिए कैसे एक गड़बड़ी ने आधे इंटरनेट को कर दिया ठप — सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे!

Cloudflare क्या है? जानिए कैसे एक गड़बड़ी ने आधे इंटरनेट को कर दिया ठप — सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे!

What is Cloudflare?
What is Cloudflare? Learn how one glitch brought half the internet to a standstill—the truth will shock you!

18 नवंबर की इस बड़ी डिजिटल घटना की वजह थी Cloudflare की तकनीकी खराबी, जिसने इंटरनेट के विशाल हिस्से को प्रभावित कर दिया। Cloudflare उन प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं में से एक है जिस पर दुनिया की करोड़ों वेबसाइटें निर्भर रहती हैं। स्थिति यह थी कि आउटेज ट्रैक करने वाली साइट Downdetector भी कुछ समय के लिए खुद प्रभावित हो गई।

आइए सरल भाषा में समझते हैं—Cloudflare है क्या और इसकी गड़बड़ी ने इंटरनेट को क्यों ठप कर दिया?


Cloudflare क्या है?

Cloudflare एक विशाल ग्लोबल इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी कंपनी है। यह दुनिया भर की लाखों वेबसाइटों को:

  • सुरक्षा,

  • स्पीड,

  • सर्वर सपोर्ट,

  • और नेटवर्क स्थिरता प्रदान करती है।

आसान शब्दों में—यूज़र के रिक्वेस्ट और वेबसाइट सर्वर के बीच Cloudflare एक सुरक्षा परत (middle layer) की तरह काम करता है।

मतलब:
आप जब किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपका रिक्वेस्ट पहले Cloudflare से होकर सर्वर तक जाता है।
इसी वजह से अगर Cloudflare में बड़ी गड़बड़ी आ जाए, तो उससे जुड़ी वेबसाइटें भी ऑटोमैटिक रूप से डाउन हो जाती हैं—ठीक वैसे ही जैसे इस बार हुआ।


Cloudflare कौन-कौन सी बड़ी सेवाएँ देता है?

1. कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN)

Cloudflare अपने दुनियाभर में फैले सर्वरों पर वेबसाइटों की कॉपी स्टोर रखता है।
इससे यूज़र को सबसे नज़दीकी सर्वर से डेटा मिलता है और साइट तेजी से लोड होती है।

2. DDoS Protection

यह हैकरों द्वारा किए जाने वाले भारी ट्रैफ़िक हमलों से वेबसाइटों को सुरक्षित रखता है।

3. सिक्योरिटी & Firewall

Cloudflare खतरनाक रिक्वेस्ट को वेबसाइट तक पहुंचने से पहले ही ब्लॉक कर देता है।

4. DNS सेवाएं

DNS को मैनेज कर सही IP एड्रेस तक ट्रैफ़िक भेजता है।
(यानी इंटरनेट की ‘फोनबुक’ को नियंत्रित करता है।)

इसी वजह से Cloudflare में किसी भी स्तर पर आई खराबी का असर सीधे उन सभी वेबसाइटों पर पड़ता है जो इसकी सेवाओं पर आधारित हैं।


इतना बड़ा आउटेज आखिर क्यों हुआ?

यह आउटेज किसी वेबसाइट की अपनी सर्वर समस्या नहीं थी।
दिक्कत Cloudflare की कोर नेटवर्क लेयर में थी।

जब यह लेयर डाउन हुई, तो:

  • उससे जुड़े हजारों प्लेटफॉर्म

  • ऐप्स

  • सर्विसेज

  • और वेबसाइटें

एक डोमिनो इफेक्ट की तरह प्रभावित हो गईं।

परिणाम—इंटरनेट का एक बड़ा हिस्सा कुछ समय के लिए लगभग बंद हो गया।

यह भी पढ़ें 👇…

नवरात्रि के महाअष्टमी पर हुआ PMC News का शुभारंभ : अब हर खबर बहुभाषी और भरोसेमंद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Utpanna Ekadashi 2025: इस बार 15 नवंबर को है मार्गशीर्ष की पहली एकादशी, जानें किन कामों से बचना जरूरी

PMC News logo – Rourkela latest news, breaking updates and trusted local Hindi news portal"

Rourkela News: राउरकेला की ताज़ा और विश्वसनीय खबरों के लिए आपकी भरोसेमंद वेबसाइट – PMC News