एलन मस्क बना रहे हैं ‘रोबोट आर्मी’, इंसानों से ज्यादा काम करने वाला होगा Optimus रोबोट

अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं — वे इंसानों से भी ज्यादा काम करने वाली रोबोट की फौज तैयार कर रहे हैं। मस्क ने खुलासा किया है कि आने वाले कुछ सालों में Optimus रोबोट की करीब 10 लाख यूनिट्स बनाई जाएंगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के बाद अब टेस्ला इसी नाम से यह स्मार्ट रोबोट तैयार कर रही है, जिसे कंपनी का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
Optimus से मस्क की बड़ी उम्मीदें
एलन मस्क का मानना है कि Optimus अब तक का सबसे बड़ा और क्रांतिकारी प्रोडक्ट साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह रोबोट इंसान से 5 गुना अधिक एफिशिएंसी के साथ काम करेगा। मस्क ने कंपनी बोर्ड से इस प्रोजेक्ट पर पूरा फोकस और अधिकार मांगा है ताकि इसे तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।
कई क्षेत्रों में करेगा काम
Optimus को मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक, हेल्थकेयर और घरेलू कामों जैसे मुश्किल और दोहराव वाले कार्यों के लिए डिजाइन किया जा रहा है। इसे इस तरह विकसित किया जा रहा है कि यह इंसान की तरह चल सके, सोच सके और प्रतिक्रिया दे सके। मस्क का दावा है कि ऐसे रोबोट गरीबी खत्म करने और बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
टेस्टिंग फेज में है Optimus
Optimus फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। टेस्ला ने इसे पूरी तरह AI आधारित बनाया है, यानी इसे टेली-ऑपरेट करने की जरूरत नहीं है। यह अपने आप चल-फिर सकता है और इंसानों की तरह रिएक्ट कर सकता है। हाल ही में इसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह कुंग फू सीखता नजर आया।
मस्क का कहना है कि 2026 की शुरुआत में इसका प्रोडक्शन प्रोटोटाइप तैयार हो जाएगा और वर्ष के अंत तक इसका मास प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है।



GIPHY App Key not set. Please check settings