फास्ट इंटरनेट आजकल हर किसी की ज़रूरत बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर का WiFi राउटर भी हैकर्स के लिए ‘गेटवे’ बन सकता है? जी हाँ, जैसे पब्लिक WiFi को असुरक्षित माना जाता है, वैसे ही घर के राउटर की कमजोर सेटिंग्स या पुराने पासवर्ड आपकी प्राइवेसी और डिवाइस को खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए होम नेटवर्क की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना और बेसिक सेफ़्टी स्टेप्स अपनाना बेहद ज़रूरी है।

घर से बाहर होने पर कई लोग राउटर चालू छोड़ देते हैं। ऐसा करने से बाहरी लोग आपके नेटवर्क पर बार-बार लॉगिन की कोशिश कर सकते हैं। बेहतर यही है कि लंबी गैर-हाज़िरी के दौरान राउटर बंद रखें या कम से कम एक्सेस रोकने वाले सिक्योरिटी फीचर ऑन करें। साथ ही, ध्यान रखें कि ज़्यादातर राउटर में इनबिल्ट फ़ायरवॉल होता है, जिसे कभी डिसेबल न करें क्योंकि यह बाहरी हमलों से पहली सुरक्षा की ढाल है।
सबसे पहला और आसान कदम है डिफ़ॉल्ट यूज़रनेम और पासवर्ड बदलना। आसान या अनुमान लगने वाले पासवर्ड सीधे आपके नेटवर्क को हैकर्स के हाथों में दे सकते हैं। इसलिए मज़बूत, लंबा और यूनिक पासवर्ड ज़रूर चुनें। इसके साथ ही एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल बेहद ज़रूरी है, ताकि नेटवर्क ट्रैफिक सुरक्षित रहे और हैकर्स के लिए उसे पढ़ना मुश्किल हो।
आजकल कम से कम WPA2 (या राउटर सपोर्ट करे तो WPA3) एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके पास ऐसे डिवाइस हैं जो WPA2 सपोर्ट नहीं करते, तो उन्हें अपडेट या बदलने पर विचार करें। वहीं राउटर का नाम (SSID) भी डिफ़ॉल्ट पर न छोड़ें, क्योंकि इससे राउटर मॉडल का पता चल सकता है और हैकर्स हमले की रणनीति बना सकते हैं। बेहतर है कि इसे किसी यूनिक नाम से बदलें और चाहें तो नेटवर्क को ‘हिडन’ भी कर दें।
इन आसान लेकिन ज़रूरी सुरक्षा टिप्स को अपनाकर आप अपने होम नेटवर्क को काफी हद तक सेफ़ बना सकते हैं। साथ ही, राउटर का फ़र्मवेयर समय-समय पर अपडेट करना, गेस्ट नेटवर्क का अलग पासवर्ड सेट करना और अनावश्यक डिवाइस को नेटवर्क से हटाना भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए अच्छे कदम हैं।



GIPHY App Key not set. Please check settings