Vijay Rally Stampede: ‘भीड़ कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया गया’, करूर भगदड़ के चश्मदीदों ने क्या-क्या बताया?

TVK Rally Stampede: चश्मदीद ने बताया — “एम्बुलेंस अंदर नहीं जा पा रही थी, खड़े होने की भी जगह नहीं थी और लोगों को बाहर निकालने में बहुत देर लगी।”

TVK Rally Stampede
TVK Rally Stampede: Eyewitness Surya Recalls — “Ambulances Couldn’t Enter, No Space to Stand, and Evacuation Took Too Long”

तमिलनाडु करूर रैली हादसा: चश्मदीदों के दर्दनाक बयान सामने आए

TVK Rally Stampede
TVK Rally Stampede: Eyewitness Surya Recalls — “Ambulances Couldn’t Enter, No Space to Stand, and Evacuation Took Too Long”

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और टीवीके (तमिलगा वेत्री कझगम) अध्यक्ष विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ पर चश्मदीदों ने गंभीर लापरवाही की ओर इशारा किया है। शनिवार को हुए इस हादसे में 39 लोगों की जान चली गई।

भीड़ संभालने की कोई तैयारी नहीं थी
प्रत्यक्षदर्शी नंद कुमार ने बताया कि “हम खुद वहां मौजूद थे। विजय ने कहा था कि वह सुबह 11 बजे तक करूर पहुंच जाएंगे और इसकी जानकारी पहले से दे दी गई थी। लेकिन जब वो आए तो काफी देर हो चुकी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतज़ाम नहीं था।”

उन्होंने कहा कि हर कोई अपने स्टार को देखने के लिए बेचैन था। “कई लोग बच्चों के साथ आए थे, भूखे-प्यासे इंतज़ार कर रहे थे। यह बेहद दुखद है। ऐसे बड़े आयोजनों की सावधानीपूर्वक योजना बनानी चाहिए थी। अगर तय उम्मीद से दस-पंद्रह गुना अधिक लोग पहुंच जाते हैं तो सुरक्षा इंतज़ाम और भी सख्त होने चाहिए।”

‘एम्बुलेंस अंदर तक नहीं जा पाई’
एक अन्य चश्मदीद सूर्या ने बताया कि “एम्बुलेंस अंदर नहीं जा पा रही थी। लोगों के खड़े होने की भी पर्याप्त जगह नहीं थी। भीड़ से लोगों को निकालने में बहुत लंबा समय लगा।”

पीड़ित के रिश्तेदार ज़ाकिर ने कहा कि विजय को सुबह 9 बजे पहुंचना था, लेकिन वो देर से आए। “इस वजह से थिरुकोइलुरे के पास युवाओं और महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। ऐसे आयोजनों में महिलाओं और बच्चों को साथ लाना बेहद जोखिम भरा होता है। हालात बेहद दर्दनाक और भयावह थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

iPhone 17 Pro: Massive Craze for This New Color Variant

iPhone 17 Pro: इस नए कलर वेरिएंट पर फिदा हुए लोग, डीलर्स बोले- खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे!

5G Users Alert! Fast Network is Draining Your Phone’s Life

5G यूज़र्स अलर्ट! तेज़ नेटवर्क से घट रही फोन की लाइफ, जानें कैसे जल्दी हो रहा खराब