तमिलनाडु करूर रैली हादसा: चश्मदीदों के दर्दनाक बयान सामने आए

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और टीवीके (तमिलगा वेत्री कझगम) अध्यक्ष विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ पर चश्मदीदों ने गंभीर लापरवाही की ओर इशारा किया है। शनिवार को हुए इस हादसे में 39 लोगों की जान चली गई।
भीड़ संभालने की कोई तैयारी नहीं थी
प्रत्यक्षदर्शी नंद कुमार ने बताया कि “हम खुद वहां मौजूद थे। विजय ने कहा था कि वह सुबह 11 बजे तक करूर पहुंच जाएंगे और इसकी जानकारी पहले से दे दी गई थी। लेकिन जब वो आए तो काफी देर हो चुकी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतज़ाम नहीं था।”
उन्होंने कहा कि हर कोई अपने स्टार को देखने के लिए बेचैन था। “कई लोग बच्चों के साथ आए थे, भूखे-प्यासे इंतज़ार कर रहे थे। यह बेहद दुखद है। ऐसे बड़े आयोजनों की सावधानीपूर्वक योजना बनानी चाहिए थी। अगर तय उम्मीद से दस-पंद्रह गुना अधिक लोग पहुंच जाते हैं तो सुरक्षा इंतज़ाम और भी सख्त होने चाहिए।”
‘एम्बुलेंस अंदर तक नहीं जा पाई’
एक अन्य चश्मदीद सूर्या ने बताया कि “एम्बुलेंस अंदर नहीं जा पा रही थी। लोगों के खड़े होने की भी पर्याप्त जगह नहीं थी। भीड़ से लोगों को निकालने में बहुत लंबा समय लगा।”
पीड़ित के रिश्तेदार ज़ाकिर ने कहा कि विजय को सुबह 9 बजे पहुंचना था, लेकिन वो देर से आए। “इस वजह से थिरुकोइलुरे के पास युवाओं और महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। ऐसे आयोजनों में महिलाओं और बच्चों को साथ लाना बेहद जोखिम भरा होता है। हालात बेहद दर्दनाक और भयावह थे।”



GIPHY App Key not set. Please check settings