इन देशों में अब नहीं चलेगा ChatGPT, जानें क्यों लगाया जा रहा है बैन

ChatGPT Ban: इटली समेत कई देशों ने AI चैटबॉट ChatGPT के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। आइए जानते हैं किन-किन देशों में यह पॉपुलर टूल उपलब्ध नहीं है।

“Map highlighting countries where ChatGPT is banned, including Italy, China, Russia, Iran, North Korea, Cuba, and Syria — ban due to privacy, censorship, and political concerns.”
These Countries Won’t Be Able to Use ChatGPT Anymore — Here’s Why It’s Being Banned

ChatGPT: दुनियाभर में छाया, लेकिन कई देशों में बैन

“Map highlighting countries where ChatGPT is banned, including Italy, China, Russia, Iran, North Korea, Cuba, and Syria — ban due to privacy, censorship, and political concerns.”
These Countries Won’t Be Able to Use ChatGPT Anymore — Here’s Why It’s Being Banned

AI चैटबॉट ChatGPT ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। जहां एक ओर लाखों लोग इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोगों को इससे खतरा महसूस हो रहा है। खासकर, लोगों को डर है कि कहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों पर हावी न हो जाए। इसके अलावा, प्राइवेसी से जुड़ी चिंताएँ भी लगातार उठाई जा रही हैं।

हाल ही में इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने प्राइवेसी संबंधी मुद्दों का हवाला देते हुए ChatGPT पर अस्थायी बैन लगा दिया। दरअसल, OpenAI यूज़र्स को दूसरों की चैट हिस्ट्री के टाइटल तक देखने की सुविधा देता है, जो प्राइवेसी के लिहाज़ से सही नहीं माना जा रहा।

लेकिन इटली अकेला देश नहीं है। इससे पहले भी उत्तर कोरिया, ईरान, रूस, चीन, क्यूबा और सीरिया ने अलग-अलग कारण बताते हुए ChatGPT जैसी AI सेवाओं पर रोक लगा रखी है। आइए जानते हैं, क्यों इन देशों में ChatGPT बैन है—


किन देशों में और क्यों बैन है ChatGPT?

  • चीन
    चीन को आशंका है कि अमेरिका ChatGPT का इस्तेमाल झूठी जानकारी फैलाने और ग्लोबल नैरेटिव को प्रभावित करने के लिए कर सकता है। विदेशी वेबसाइटों और ऐप्स पर सख्त कानूनों के चलते चीन ने इस पर रोक लगा दी।

  • रूस
    रूस को डर है कि ChatGPT का दुरुपयोग कर देश के भीतर नैरेटिव तैयार किए जा सकते हैं। पश्चिमी देशों से तनावपूर्ण रिश्तों के कारण रूस ने इस AI टूल को बैन कर दिया।

  • ईरान
    ईरान पहले से ही कड़े सेंसरशिप कानूनों के लिए जाना जाता है। अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर बिगड़े रिश्तों के बाद यहां अमेरिकी AI टूल्स, खासकर ChatGPT पर रोक लगा दी गई।

  • उत्तर कोरिया
    यहां इंटरनेट का इस्तेमाल बेहद सीमित है और सरकार नागरिकों की हर ऑनलाइन गतिविधि पर सख्त निगरानी रखती है। ऐसे में ChatGPT का बैन होना स्वाभाविक है।

  • क्यूबा
    क्यूबा में इंटरनेट ऐक्सेस सीमित है और सरकार कड़ी निगरानी रखती है। इसी वजह से ChatGPT समेत कई विदेशी वेबसाइटें यहां ब्लॉक कर दी गई हैं।

  • सीरिया
    सीरिया में इंटरनेट सेंसरशिप बेहद सख्त है। सरकार इंटरनेट ट्रैफिक पर निगरानी रखती है और कई सेवाओं तक पहुंच रोकती है। गलत जानकारी और राजनीतिक जोखिमों से बचने के लिए यहां भी ChatGPT उपलब्ध नहीं है।


👉 कुल मिलाकर, भले ही ChatGPT दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन कई देशों में सुरक्षा, प्राइवेसी और राजनीतिक कारणों से यह अब भी बैन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Trump’s Blow to Pharma Sector: Investors Lose ₹3 Lakh Crore

फार्मा सेक्टर पर ट्रंप का वार, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे

WiFi Router Could Let Hackers In

WiFi राउटर बना सकता है हैकर्स का रास्ता, सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये ज़रूरी टिप्स