WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है। ‘गुड मॉर्निंग’ के फूलों वाली चैट से लेकर बिज़नेस और सरकारी काम तक, सबकुछ अब यहीं होता है। लेकिन एक दिक्कत हमेशा खटकती थी—भाषा की। अगर कोई आपको अंग्रेज़ी में मैसेज भेजे और आप उसे हिन्दी में पढ़ना चाहें तो सीधा तरीका नहीं था। और उल्टा भी मुश्किल ही था।
अब ये समस्या खत्म होने वाली है। WhatsApp चैट ट्रांसलेट (Multilingual Messaging) फीचर लेकर आया है, जो दुनियाभर की भाषाओं को जोड़ने वाला पुल साबित होगा। यानी, अब चाहे मैसेज किसी भी भाषा में आए, आप उसे अपनी पसंद की भाषा में पढ़ सकेंगे।
WhatsApp आपकी भाषा में
Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर का ऐलान किया है। Multilingual Messaging अब एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि पूरा ट्रांसलेशन प्रोसेस आपके फोन पर ही होगा, न कि किसी बाहरी सर्वर पर।
Mark Zuckerberg Announced Multilingual Messaging on WhatsApp with Secure Translations!
WhatsApp is rolling out on-device message translations for Android and iPhone, allowing users to communicate across languages without compromising privacy.https://t.co/hKTyr6q91J pic.twitter.com/zVYdBHUUdg
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 23, 2025

ये फीचर उसी तरह काम करेगा जैसे कुछ फ्लैगशिप डिवाइस पर कॉल ट्रांसलेट होता है—जहां सामने वाला किसी दूसरी भाषा में बोले, लेकिन आप अपनी भाषा में उसे सुन पाएं। AI की मदद से WhatsApp अब यही सुविधा चैट में लेकर आया है।
इसके लिए आपको अपनी पसंद की भाषा डाउनलोड करनी होगी। चैट स्क्रीन पर किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करते ही ‘ट्रांसलेट’ का ऑप्शन दिखाई देगा। एंड्रॉयड यूज़र्स चाहें तो इसे ऑटोमैटिक मोड में भी सेट कर सकते हैं, ताकि हर मैसेज अपनी भाषा में सीधे नज़र आए।
ये फीचर प्राइवेट चैट्स के साथ-साथ ग्रुप और चैनल में भी काम करेगा। फिलहाल यह सीमित यूज़र्स के लिए रोलआउट हो रहा है, लेकिन जल्द ही सभी तक पहुंच जाएगा।
तो बताइए, अब आप WhatsApp पर किस भाषा में बातें करेंगे?**



GIPHY App Key not set. Please check settings