WhatsApp ने किया कमाल, अब चैट होगी आपकी पसंदीदा भाषा में

“WhatsApp ने चैट ट्रांसलेट (Multilingual Messaging) फीचर पेश किया है। यह नया फीचर दुनियाभर की भाषाओं के बीच पुल का काम करेगा। अब कोई भी मैसेज चाहे जिस भाषा में आया हो, आप उसे तुरंत अपनी पसंद की भाषा में पढ़ सकेंगे।”

Mark Zuckerberg Announced Multilingual Messaging on WhatsApp with Secure Translations!

WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है। ‘गुड मॉर्निंग’ के फूलों वाली चैट से लेकर बिज़नेस और सरकारी काम तक, सबकुछ अब यहीं होता है। लेकिन एक दिक्कत हमेशा खटकती थी—भाषा की। अगर कोई आपको अंग्रेज़ी में मैसेज भेजे और आप उसे हिन्दी में पढ़ना चाहें तो सीधा तरीका नहीं था। और उल्टा भी मुश्किल ही था।

अब ये समस्या खत्म होने वाली है। WhatsApp चैट ट्रांसलेट (Multilingual Messaging) फीचर लेकर आया है, जो दुनियाभर की भाषाओं को जोड़ने वाला पुल साबित होगा। यानी, अब चाहे मैसेज किसी भी भाषा में आए, आप उसे अपनी पसंद की भाषा में पढ़ सकेंगे।

WhatsApp आपकी भाषा में

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस नए फीचर का ऐलान किया है। Multilingual Messaging अब एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि पूरा ट्रांसलेशन प्रोसेस आपके फोन पर ही होगा, न कि किसी बाहरी सर्वर पर।

Mark Zuckerberg Announced Multilingual Messaging on WhatsApp with Secure Translations!

ये फीचर उसी तरह काम करेगा जैसे कुछ फ्लैगशिप डिवाइस पर कॉल ट्रांसलेट होता है—जहां सामने वाला किसी दूसरी भाषा में बोले, लेकिन आप अपनी भाषा में उसे सुन पाएं। AI की मदद से WhatsApp अब यही सुविधा चैट में लेकर आया है।

इसके लिए आपको अपनी पसंद की भाषा डाउनलोड करनी होगी। चैट स्क्रीन पर किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करते ही ‘ट्रांसलेट’ का ऑप्शन दिखाई देगा। एंड्रॉयड यूज़र्स चाहें तो इसे ऑटोमैटिक मोड में भी सेट कर सकते हैं, ताकि हर मैसेज अपनी भाषा में सीधे नज़र आए।

ये फीचर प्राइवेट चैट्स के साथ-साथ ग्रुप और चैनल में भी काम करेगा। फिलहाल यह सीमित यूज़र्स के लिए रोलआउट हो रहा है, लेकिन जल्द ही सभी तक पहुंच जाएगा।

तो बताइए, अब आप WhatsApp पर किस भाषा में बातें करेंगे?**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Personal Loan: From a Bank or a Fintech App ?

Bank vs Fintech App: किससे मिलेगा फटाफट लोन और कहाँ है ज्यादा सिक्योरिटी? जानिए सही जानकारी, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Shardiya Navratri 2025 Kanya Puja

Navratri 2025 Kanya Puja: कन्या पूजन से प्रसन्न होते हैं नवग्रह, जानें इसका धार्मिक महत्व और लाभ” विकल्प: