Meta Smart Glasses Launch:

Meta ने अपनी वार्षिक डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में नए स्मार्ट ग्लासेस पेश किए हैं, जिनमें बिल्ट-इन स्क्रीन दी गई है. इसके बाद से चर्चा तेज हो गई है कि ये ग्लासेस AI एक्सेस और स्मार्टफोन जैसी सुविधाओं के चलते मोबाइल को सीधी चुनौती दे सकते हैं. मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च के दौरान इन्हें मोबाइल जैसा अनुभव देने वाला डिवाइस बताया. विशेषज्ञों का मानना है कि इस लॉन्च से मेटा एक नई डिवाइस कैटेगरी में बढ़त हासिल कर सकता है.
कैसे काम करते हैं नए ग्लासेस?
Meta Ray-Ban Display Glasses के एक लेंस में मिनी-स्क्रीन लगी है, जिसे Neural Band नाम के रिस्टबैंड से कंट्रोल किया जा सकता है. इस स्क्रीन पर टेक्स्ट, इमेज और वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा है. इसके अलावा व्हाट्सऐप समेत मेटा की अन्य ऐप्स पर आए मैसेज का जवाब बिना फोन देखे दिया जा सकता है. इनमें लाइव कैप्शन फीचर भी है, जो बातचीत को रियल-टाइम में ट्रांसलेट कर स्क्रीन पर दिखा देता है.
रिस्टबैंड समझेगा हाथ के इशारे
ग्लासेस के साथ आने वाला Neural Band जेस्चर-कंट्रोल सपोर्ट करता है. जैसे— अंगूठे और तर्जनी को दो बार टच करने पर आइटम सेलेक्ट होगा, वहीं अंगूठे पर दो बार टैप कर Meta AI वॉइस असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है. हवा में हाथ हिलाकर वॉल्यूम कंट्रोल भी संभव है.
अन्य फीचर्स
-
20-डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू
-
30–5000 निट्स ब्राइटनेस (आउटडोर में भी क्लियर विज़िबिलिटी)
-
12MP कैमरा सेंसर (1080p वीडियो रिकॉर्डिंग)
-
6 घंटे बैटरी लाइफ (चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक)
-
Meta Neural Band तीन साइज में उपलब्ध
कीमत और उपलब्धता
Meta ने इन ग्लासेस की कीमत 799 डॉलर (लगभग ₹70,400) तय की है. बिक्री 30 सितंबर से शुरू होगी और शुरुआत में इन्हें रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा ताकि फिटिंग में परेशानी न हो. बाद में ऑनलाइन सेल भी शुरू होगी. फिलहाल ये दो साइज और ब्लैक व ब्राउन शेड में उपलब्ध होंगे.



GIPHY App Key not set. Please check settings