क्या स्मार्टफोन की छुट्टी होने वाली है? Meta के नए स्मार्ट ग्लास करेंगे मोबाइल जैसा काम, इशारों और कमांड को भी समझेंगे

मेटा स्मार्ट ग्लासेस: मेटा ने अपने नए स्मार्ट चश्मे पेश किए हैं, जो स्मार्टफोन के विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं. इनमें इनबिल्ट स्क्रीन दी गई है, जिसकी मदद से यूज़र बिना फोन को छुए मैसेज भेज सकते हैं और कई फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं.

Meta’s New Smart Glasses Work Like a Phone
Meta’s New Smart Glasses Work Like a Phone

Meta Smart Glasses Launch:

Meta’s New Smart Glasses Work Like a Phone
Meta’s New Smart Glasses Work Like a Phone


Meta ने अपनी वार्षिक डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में नए स्मार्ट ग्लासेस पेश किए हैं, जिनमें बिल्ट-इन स्क्रीन दी गई है. इसके बाद से चर्चा तेज हो गई है कि ये ग्लासेस AI एक्सेस और स्मार्टफोन जैसी सुविधाओं के चलते मोबाइल को सीधी चुनौती दे सकते हैं. मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च के दौरान इन्हें मोबाइल जैसा अनुभव देने वाला डिवाइस बताया. विशेषज्ञों का मानना है कि इस लॉन्च से मेटा एक नई डिवाइस कैटेगरी में बढ़त हासिल कर सकता है.

कैसे काम करते हैं नए ग्लासेस?
Meta Ray-Ban Display Glasses के एक लेंस में मिनी-स्क्रीन लगी है, जिसे Neural Band नाम के रिस्टबैंड से कंट्रोल किया जा सकता है. इस स्क्रीन पर टेक्स्ट, इमेज और वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा है. इसके अलावा व्हाट्सऐप समेत मेटा की अन्य ऐप्स पर आए मैसेज का जवाब बिना फोन देखे दिया जा सकता है. इनमें लाइव कैप्शन फीचर भी है, जो बातचीत को रियल-टाइम में ट्रांसलेट कर स्क्रीन पर दिखा देता है.

रिस्टबैंड समझेगा हाथ के इशारे
ग्लासेस के साथ आने वाला Neural Band जेस्चर-कंट्रोल सपोर्ट करता है. जैसे— अंगूठे और तर्जनी को दो बार टच करने पर आइटम सेलेक्ट होगा, वहीं अंगूठे पर दो बार टैप कर Meta AI वॉइस असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है. हवा में हाथ हिलाकर वॉल्यूम कंट्रोल भी संभव है.

अन्य फीचर्स

  • 20-डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू

  • 30–5000 निट्स ब्राइटनेस (आउटडोर में भी क्लियर विज़िबिलिटी)

  • 12MP कैमरा सेंसर (1080p वीडियो रिकॉर्डिंग)

  • 6 घंटे बैटरी लाइफ (चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक)

  • Meta Neural Band तीन साइज में उपलब्ध

कीमत और उपलब्धता
Meta ने इन ग्लासेस की कीमत 799 डॉलर (लगभग ₹70,400) तय की है. बिक्री 30 सितंबर से शुरू होगी और शुरुआत में इन्हें रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा ताकि फिटिंग में परेशानी न हो. बाद में ऑनलाइन सेल भी शुरू होगी. फिलहाल ये दो साइज और ब्लैक व ब्राउन शेड में उपलब्ध होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Why Should a Woman’s Navel Not Be Touched

स्त्री की नाभि को छूना क्यों है वर्जित? जानिए शास्त्रों में छुपा चौंकाने वाला रहस्य

Navratri 2025 Remedies: Can’t Keep a 9-Day Fast?

Navratri 2025 Upay: शारदीय नवरात्रि में 9 दिन व्रत रखना मुश्किल है? तो आखिरी दिनों में कर लें ये 5 आसान उपाय