अंतरराज्यीय अवैध हथियार रैकेट का पर्दाफाश करते हुए राउरकेला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
इस कार्रवाई में रैकेट के किंगपिन रतन कुमार शाह को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस कप्तान नितेश वाधवानी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने की।
छापेमारी के दौरान तीन अत्याधुनिक रिवाल्वर और 35 जीवित कारतूस जब्त किए गए।

अंतरराज्यीय अवैध हथियार रैकेट का नेटवर्क नागालैंड से राउरकेला तक
प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह अंतरराज्यीय अवैध हथियार रैकेट कई राज्यों में सक्रिय था।
रैकेट का संचालन राउरकेला, कोलकाता और नागालैंड के बीच किया जा रहा था।
आरोपी नागालैंड से फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाते थे।
इन लाइसेंसों को “ऑल इंडिया वैध” बताकर बेचा जाता था।

फर्जी ‘ऑल इंडिया वैध’ हथियार लाइसेंस का अवैध कारोबार
जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल करते थे।
वे दूसरे राज्यों के नाम-पते पर लाइसेंस तैयार करवाते थे।
हर लाइसेंस के बदले 5 से 10 लाख रुपये वसूले जाते थे।
कई लोगों को पहले ही अवैध हथियार सौंपे जा चुके थे।
ये भी पढ़ें :
डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी
रतन कुमार शाह बना हथियार रैकेट का किंगपिन
पुलिस ने रतन कुमार शाह (58 वर्ष) को रैकेट का मुख्य संचालक पाया।
वह बसंती कॉलोनी, राउरकेला का निवासी है।
उसके पास से विभिन्न राज्यों के हथियार लाइसेंस बरामद किए गए।
डिजिटल साक्ष्य से भरे मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
उदितनगर थाना में मामला दर्ज, जांच तेज
इस मामले में उदितनगर थाना कांड संख्या 68/466 दर्ज किया गया है।
दिनांक 29.12.2025 को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
डीआईजी बृजेश राय और एसपी नितेश वाधवानी ने मीडिया को जानकारी दी।
उन्होंने जांच को और विस्तारित करने की बात कही।
राउरकेला में किसी का भी मोबाइल नंबर जानने के लिए फ्री ऐप डाउनलोड करें : PMC YELLOW PAGES
दर्जन भर संदिग्ध पुलिस रडार पर
पुलिस ने दर्जन से अधिक संदिग्धों को रडार पर रखा है।
अन्य राज्यों में फैले नेटवर्क की पहचान की जा रही है।
भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।



GIPHY App Key not set. Please check settings