राउरकेला में PUC Certificate Mandatory in Odisha नियम लागू होने से वाहन चालकों की भीड़ बढ़ गई है।
पहली जनवरी से बिना वैध पॉल्यूशन सर्टिफिकेट पेट्रोल नहीं मिलेगा।
PUC Certificate Mandatory होने से जांच केंद्रों पर लंबी कतार
राज्य सरकार के आदेश के बाद प्रदूषण जांच केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी है।
इसके अलावा, लोग समय रहते PUC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लाइन में खड़े हैं।
राउरकेला में फिलहाल 25 पॉल्यूशन जांच यूनिट काम कर रही हैं।
हनुमान वाटिका, सेक्टर-20, सेक्टर-2 बीजू पटनायक चौक और छेंड चौक पर भारी भीड़ दिखी।
E-Challan लंबित होने पर PUC Certificate नहीं हो रहा अपलोड
जिन वाहनों पर ई-चालान लंबित है, उनका PUC सर्टिफिकेट अपलोड नहीं हो पा रहा।
इसके कारण कई वाहन मालिक परेशान नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा, OTP नहीं आने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।
तकनीकी दिक्कतें समस्या को और बढ़ा रही हैं।
ये भी पढ़ें :
pknatulya.com – डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी

Odisha PUC Rule: बिना प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
ओडिशा सरकार ने तेल कंपनियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
अब बिना वैध PUC वाले वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा।
राज्य परिवहन प्राधिकरण के चेयरमैन अमिताभ ठाकुर ने सभी तेल कंपनियों को पत्र लिखा।
उन्होंने पर्यावरण और स्वास्थ्य जोखिमों पर चिंता जताई।
PUC Certificate Mandatory in Odisha: जुर्माने का भी प्रावधान
सूत्रों के अनुसार यह नियम पहली जनवरी से लागू होगा।
चार पहिया और भारी वाहनों को बिना PUC ईंधन नहीं मिलेगा।
इसके अलावा, नियम तोड़ने पर ₹10,000 तक जुर्माना लग सकता है।
RTO की निगरानी में इस नियम का पालन कराया जाएगा।



GIPHY App Key not set. Please check settings