ट्रंप के टैरिफ से हिला भारतीय शेयर बाजार, फॉर्मा सेक्टर में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए फैसले ने एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार को झटका दे दिया है. इस बार निशाना बना फार्मा सेक्टर. ट्रंप ने गुरुवार देर रात ब्रांडेड दवाओं के आयात पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस खबर के बाद शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही फार्मा कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिरने लगे.
सेंसेक्स-निफ्टी ढह गए
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ से भारतीय फार्मा इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो सकता है. इसी का असर बाजार में भी दिखा. शुक्रवार को सेंसेक्स 412 अंक टूटकर 80,747 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 115 अंक गिरकर 24,776 पर बंद हुआ.
फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट
मार्केट खुलते ही कई बड़ी कंपनियों के शेयर लुढ़क गए.
-
Aurobindo Pharma: 1.9% गिरकर ₹1,076 पर
-
Lupin: 3% गिरकर ₹1,918.60 पर
-
Sun Pharma: 3.8% गिरकर ₹1,580 पर
-
Cipla: 2% नीचे
-
Strides Pharma Science: 6% टूटा
-
Natco Pharma: 5% गिरी
-
Biocon: 4% गिरा
-
Glenmark Pharma: 3.7% टूटा
-
Divi’s Lab: 3% नीचे
-
IPCA Lab: 2.5% टूटा
-
Zydus Life: 2% नीचे
-
Mankind Pharma: 3.3% गिरा
सबसे ज्यादा नुकसान Sun Pharma को
BSE के टॉप 30 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट Sun Pharma के शेयर में रही. पूरे फार्मा सेक्टर में करीब 1.8% की गिरावट दर्ज हुई.
निवेशकों के 3 लाख करोड़ स्वाहा
ट्रंप के फैसले का सीधा असर निवेशकों की जेब पर पड़ा. गुरुवार को BSE का कुल मार्केट कैप ₹457 लाख करोड़ था, जो शुक्रवार को घटकर ₹454 लाख करोड़ रह गया. यानी निवेशकों को एक ही दिन में करीब ₹3 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा.



GIPHY App Key not set. Please check settings