अगर आप ऐप्पल के फैन हैं, तो आने वाले तीन साल आपके लिए बेहद रोमांचक रहने वाले हैं! कंपनी अपने iPhone डिज़ाइन में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल अगले कुछ सालों में सिर्फ फोल्डेबल iPhone ही नहीं, बल्कि फ्लिप iPhone और फुल डिस्प्ले (बिना बैजल) iPhone भी लॉन्च करने जा रही है.

📱 फोल्डेबल iPhone
लीक्स के मुताबिक, ऐप्पल अपने पहले फोल्डेबल iPhone को अगले साल iPhone 18 सीरीज़ के साथ पेश कर सकती है. यह डिवाइस बुक-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आएगा. स्क्रीन पर क्रीज़ को कम करने के लिए कंपनी इसमें ग्लास मिडफ्रेम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है. पहले यह लॉन्च 2027 के लिए अनुमानित था, लेकिन अब रिपोर्ट्स 2026 में लॉन्च की संभावना बता रही हैं.
🚫 iPhone 19 सीरीज़ नहीं आएगी
2026 में iPhone 18 सीरीज़ लॉन्च करने के बाद, ऐप्पल iPhone 19 सीरीज़ को स्किप कर सकती है. वजह यह है कि साल 2027 में iPhone के लॉन्च को 20 साल पूरे हो जाएंगे. इसलिए कंपनी iPhone 20 सीरीज़ के साथ इस ऐतिहासिक माइलस्टोन को सेलिब्रेट करेगी.
🔲 फुल डिस्प्ले iPhone
iPhone 20 सीरीज़ में ऐप्पल फुल-स्क्रीन डिस्प्ले वाला फोन पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉडल में कोई नॉच, डायनामिक आइलैंड या बैजल नहीं होगा — यानी एक बिल्कुल क्लीन और इमर्सिव स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा.
🔄 फ्लिप iPhone की तैयारी

2028 तक ऐप्पल अपना पहला फ्लिप iPhone लॉन्च कर सकती है. यह फोन सैमसंग के Galaxy Z Flip 7 की तरह होगा, लेकिन अधिक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और प्रीमियम बिल्ड के साथ. इसमें एक छोटा एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन, कैमरा प्रीव्यू और AI शॉर्टकट्स के लिए किया जा सकेगा.



GIPHY App Key not set. Please check settings