राउरकेला सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

Opening ceremony of Rourkela Sansad Khel Mahotsav at Udit Nagar Ground
Grand inauguration of Rourkela Sansad Khel Mahotsav with active participation of thousands of young athletes

राउरकेला सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

Opening ceremony of Rourkela Sansad Khel Mahotsav at Udit Nagar Ground
Grand inauguration of Rourkela Sansad Khel Mahotsav with active participation of thousands of young athletes

राउरकेला, 08 दिसंबर 2025।
राउरकेला सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ आज उदित नगर मैदान में उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गा चरण तंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।

राउरकेला सांसद खेल महोत्सव में सांसद जुएल ओराम का संबोधन

दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधित करते हुए केंद्रीय आदिवासी व्यापार मंत्री जुएल ओराम ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि राउरकेला सांसद खेल महोत्सव जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को आगे लाने का एक सार्थक मंच है। हालांकि वे उद्घाटन समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन 13 से 16 दिसंबर तक सुंदरगढ़ में होने वाले फाइनल के दौरान वे उपस्थित रहेंगे।

खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण आधार – विधायक दुर्गा चरण तांती

विधायक दुर्गा चरण तांती ने कहा कि खेल शरीर और मन को मजबूत बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक ऊर्जा का विकास करते हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति और प्रोत्साहन

पश्चिमी रेंज डीआईजी बृजेश कुमार राय ने कहा कि यह आयोजन तृणमूल स्तर की प्रतिभाओं को उभारने का सराहनीय प्रयास है। अतिरिक्त जिलाधीश धीनां दस्तागीर ने कहा कि यह कार्यक्रम खिलाड़ियों में नई आशा और प्रेरणा जगाता है।

इस मंच पर राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी, बाल आयोग सदस्य कल्पना लेंका, भाजपा प्रवक्ता धिरेन सेनापति सहित कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक प्रकाश पासवान ने किया।


5000 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ी

Rourkela Sansad Khel Mahotsav at Udit Nagar Ground
Rourkela Sansad Khel Mahotsav with active participation of thousands of young athletes

राउरकेला सांसद खेल महोत्सव में 12–16 वर्ष और 17–24 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए। चयन पंचायत और ब्लॉक स्तर से किया गया। notably, कुल प्रतिभागियों की संख्या 5000 से अधिक है।

फेसबुक पर समाचार पढ़ने के लिए पेज फॉलो करें : PMC NEWS


विभिन्न खेलों का अलग-अलग स्थानों पर आयोजन

स्थान खेल
बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम एथलेटिक्स, कबड्डी, योग, आर्चरी, हैंडबॉल, रोप जंप, पूची, रंगोली
पानपोष बैडमिंटन, हॉकी
सेक्टर 20 राइजिंग क्लब वॉलीबॉल
पानपोष से बिरसा मुंडा स्टेडियम साइक्लिंग
सेक्टर 20 राउरकेला क्लब बॉक्सिंग
उदित नगर पड़िया मैदान फुटबॉल, खो-खो

कल होगा समापन समारोह

अंत में, राउरकेला क्षेत्र का यह भव्य आयोजन 9 दिसंबर को संपन्न होगा।

गंगाधर दास,
जिला पीआर, सांसद खेल महोत्सव

राउरकेला में किसी का भी फोन नंबर जानने के लिए फ्री ऐप डाउनलोड करें : PMC YELLOW PAGES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Rajgangpur student Shruti death case protest outside IGH Rourkela

राजगांगपुर छात्रा मौत मामला: 17 वर्षीय श्रुति की दर्दनाक मौत ने राज्य को झकझोरा

Police arresting mastermind involved in fake job advertisement scam in Sundargarh

फर्जी नौकरी विज्ञापन: सुंदरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड गिरफ्तार