राउरकेला आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन नववर्ष उत्सव इस वर्ष सांस्कृतिक एकता का भव्य उदाहरण बना।
हर वर्ष की परंपरा निभाते हुए रावा द्वारा नववर्ष मिलन उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया।
यह आयोजन कलाकारों की एकता, कला और संस्कृति के संगम का प्रतीक बनकर उभरा।
राउरकेला में रावा नववर्ष उत्सव का भव्य आयोजन
राउरकेला के सेक्टर-2 स्थित शहनाई मंडप में यह गरिमामयी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रावा अध्यक्ष मदन दीक्षित के कुशल नेतृत्व में आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम पूरे उत्साह, उमंग और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगे बढ़ा।
रावा नववर्ष मिलन उत्सव में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि ओसीएल आयरन एंड स्टील जामपाली के एचआर हेड राजीव कुमार रहे।
अतिथियों की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और आकर्षण बढ़ गया।
ये भी पढ़ें :
pknatulya.com – डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी
स्वागत भाषण और सम्मान समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई।
रावा अध्यक्ष मदन दीक्षित ने अतिथियों और कलाकारों का आत्मीय स्वागत किया।
उन्होंने आयोजन के उद्देश्य और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

रावा नववर्ष उत्सव में कला और संस्कृति पर विचार
मुख्य और विशिष्ट अतिथियों ने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने रावा नववर्ष उत्सव को कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
ऐसे आयोजन कलाकारों के बीच संवाद और सहयोग को मजबूत करते हैं।
साथ ही यह कला और संस्कृति के संरक्षण में सहायक सिद्ध होते हैं।
कलाकार सम्मान और बंधु मिलन समारोह
इस अवसर पर समाजसेविका एवं गायिका झूनु नायक को सम्मानित किया गया।
अन्य वरिष्ठ कलाकारों और अतिथियों को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया गया।
इस सम्मान से कलाकारों का मनोबल और उत्साह बढ़ा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत और भक्ति का संगम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भजन प्रस्तुति से हुई।
सुप्रसिद्ध गायक अनिल बावरा ने प्रभु जगन्नाथ का भजन प्रस्तुत किया।
भजन ने सभागार को भक्तिमय वातावरण से भर दिया।
इसके बाद गायक राजा भाई और तरुण कुमार ने गीत प्रस्तुत किए।
कासिम भाई और गायिका कल्पना की प्रस्तुतियां भी सराही गईं।
मधुर संगीत और स्वर ने दर्शकों को झूमने पर विवश किया।
रावा कलाकारों की एकता का जीवंत उदाहरण
कार्यक्रम में निरंजन गुप्ता और बंटी छाबड़ा उपस्थित रहे।
सिंगर तरुण कुमार, पवन राजा और किशोर सिंह भी शामिल हुए।
लाल जी शर्मा, कल्पना, रुबी, जौलीनदं, झूनु नायक और रूपा मौजूद रहीं।
सभी कलाकारों ने बंधु मिलन की शोभा बढ़ाई।
रावा नववर्ष उत्सव ने दी सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा
समग्र रूप से यह आयोजन कला और भाईचारे का सशक्त उदाहरण बना।
रावा नववर्ष उत्सव कलाकारों के लिए स्मरणीय और प्रेरणादायक रहा।
इस आयोजन ने राउरकेला की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा दी।
साथ ही शहर की कला संस्कृति को नया उत्साह प्राप्त हुआ।



GIPHY App Key not set. Please check settings