लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास ग्रेटर सह त्रिवेणी ने मनाई सुभाष चंद्र बोस एवं वीर सुरेन्द्र साय जयंती

Lions Club of Rourkela Vedvyas Greater and Triveni celebrating Subhas Chandra Bose Jayanti
Lions Club of Rourkela Vedvyas Greater and Triveni during patriotic Jayanti celebration

राउरकेला:

लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास ग्रेटर सह त्रिवेणी द्वारा वेदव्यास हाई स्कूल परिसर में भव्य जयंती समारोह आयोजित किया गया।
इस आयोजन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं ओड़िशा के महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेन्द्र साय को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रगौरव की भावना से ओतप्रोत रहा।

विद्यालय परिसर में सैकड़ों छात्र, शिक्षक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके पश्चात राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विचार साझा किए गए।


देशभक्ति से प्रेरित आयोजन में छात्रों की सक्रिय भागीदारी

वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अद्वितीय साहस और नेतृत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
साथ ही वीर सुरेन्द्र साय के बलिदान और संघर्ष को याद किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

इसके अलावा छात्रों को अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रसेवा का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना को और अधिक मजबूत किया।


लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास ग्रेटर सह त्रिवेणी के पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322C2 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने युवाओं को समाज सेवा में आगे आने के लिए प्रेरित किया।

लायंस क्लब ऑफ आरवीजी के अध्यक्ष लायन सुशील राउत ने कार्यक्रम की सराहना की।
सचिव लायन उदय प्रकाश सिंह एवं कोषाध्यक्ष लायन श्रीमती मालती सिंह भी उपस्थित रहीं।
पूर्व अध्यक्ष लायन प्रकाश धल, लायन किरण मेहर एवं लायन मनोरमा सिंह ने सहभागिता निभाई।

ये भी पढ़ें : 🌐 pknatulya.com – डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी


लायंस क्लब ऑफ आरवीटी की सहभागिता ने बढ़ाई आयोजन की गरिमा

लायंस क्लब ऑफ आरवीटी की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मोहंती भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
पूर्व अध्यक्ष लायन प्रमोद कुमार नतुल्य ने राष्ट्र निर्माण पर अपने विचार रखे।
पूर्व अध्यक्षा शिवानी देव एवं लायन उमा शंकर तिवारी ने भी संबोधित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडा ने आयोजन को प्रेरणादायी बताया।
पूर्व प्रधानाचार्य किशोर चंद्र बारीक सहित लायन श्रीधर मल्लिक, लायन सोमा मोहपात्रा,

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडा , पूर्व प्रधानाचार्य किशोर चंद्र बारीक,

सुशांत कुमार पाढ़ी, गिरीश चंद्र पांडा, शशिधर साहू, सुभाष चंद्र साहू, मंजूबाला त्रिपाठी,

सुप्रिया महाराणा, लक्ष्मीधर साहू, सीता नाग सहित समस्त शिक्षकगण एवं अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।


छात्रों के विचारों से समापन, विद्यालय प्रशासन ने जताया आभार

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने देशभक्ति से जुड़े संदेश प्रस्तुत किए।
इन प्रस्तुतियों से परिसर में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई।
विद्यालय प्रशासन ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया।

Download Apps of PMC YELLOW PAGES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Railway Colony Bada Park criminals arrested by Plant Site Police Rourkela

रेलवे कॉलोनी बड़ा पार्क से पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार | प्लांटसाइट पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Sector-5 Brown Sugar Peddler Arrested by Rourkela Police

सेक्टर-5 से ब्राउन शुगर पेडलर गिरफ्तार | राउरकेला में बड़ी कार्रवाई