म्यूजिक सर्किल राउरकेला में 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रमोद कुमार नतुल्य ने फहराया तिरंगा

राउरकेला में म्यूजिक सर्किल राउरकेला में 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

Music Circle Rourkela Republic Day flag hoisting by Pramod Kumar Natulya
Pramod Kumar Natulya hoisting the national flag during Music Circle Rourkela Republic Day celebration

राउरकेला:
म्यूजिक सर्किल राउरकेला में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति के उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम जेल रोड स्थित स्प्रिंग वैली नर्सरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार नतुल्य मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद वातावरण “वंदे मातरम्” और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।


म्यूजिक सर्किल राउरकेला में 77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि का प्रेरणादायी संबोधन

ध्वजारोहण के बाद प्रमोद कुमार नतुल्य ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
उन्होंने विद्यालय के निरंतर विकास की प्रशंसा की।

साथ ही उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान भविष्य निर्माण की मजबूत नींव रखते हैं।

इसके अलावा उन्होंने संविधान, राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें : 🌐 pknatulya.com – डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी


म्यूजिक सर्किल राउरकेला गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
देशभक्ति गीतों और झांकियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की।
उन्होंने भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

Music Circle childrens

कार्यक्रम में शिक्षकगण और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विवेकानंद पांडा उपस्थित रहे।
वरीय शिक्षिका श्रीमती आनंदिता मायती भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।

इसके अलावा समस्त शिक्षकगण और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और देशभक्ति की भावना स्पष्ट दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

25th CII Enterprise Odisha 2026 event in Rourkela

राउरकेला में 25वां CII एंटरप्राइज ओडिशा 2026

Western Odisha Development Engine inauguration by CM Mohan Charan Majhi at Enterprise Odisha 2026 Rourkela

पश्चिमी ओडिशा विकास इंजन बना राउरकेला: एंटरप्राइज ओडिशा 2026 में मुख्यमंत्री माझी