राउरकेला में रेलवे कॉलोनी बड़ा पार्क से पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार होने की खबर ने शहर में हलचल मचा दी है।
इस कार्रवाई से एक बड़ी डकैती की साजिश समय रहते नाकाम हो गई।
प्लांटसाइट थाना पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए अपराधियों को दबोच लिया।
प्लांटसाइट पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी डकैती
प्लांटसाइट थाना कांड संख्या 80, दिनांक 22.01.2026 के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(4), 310(5) और आर्म्स एक्ट से जुड़ा है।
इसलिए पुलिस ने गंभीर धाराओं में कार्रवाई की।
रेलवे कॉलोनी बड़ा पार्क में छापेमारी से बड़ा खुलासा
21 और 22 जनवरी की मध्यरात्रि पुलिस रात्रि गश्त पर थी।
इसी दौरान विश्वसनीय सूचना के आधार पर बड़ा पार्क में छापा मारा गया।
वहां पांच आरोपी एकांत स्थान पर जमा मिले।
डकैती की योजना बना रहे थे आरोपी
आरोपी राहगीरों और दुकानों को लूटने की योजना बना रहे थे।
इसके अलावा पेट्रोल पंप को भी निशाना बनाने की तैयारी थी।
हालांकि पुलिस की तत्परता से वारदात टल गई।
ये भी पढ़ें :
pknatulya.com – डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी
हथियारों के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
सभी आरोपी तलवार, भुजाली और लोहे की रॉड से लैस थे।
पुलिस ने मौके से हथियार जब्त किए।
इससे अपराध की गंभीरता स्पष्ट होती है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार बदमाशों में मोमो माझी, आशुतोष रथ उर्फ सिबू शामिल हैं।
इसके अलावा जतिन राय, करन केरकेट्टा और निरंजन ठाकुर भी पकड़े गए।
सभी को न्यायालय में पेश किया गया।
आदतन अपराधी निकले सभी आरोपी
जांच में सामने आया कि सभी आरोपी पुराने अपराधी हैं।
इन पर कई थानों में मामले दर्ज हैं।
इनमें प्लांटसाइट, सेक्टर-03 और सेक्टर-07 प्रमुख हैं।
साथ ही झिरपानी, टीकायतपाली और जीआरपी राउरकेला भी शामिल हैं।
पुलिस की बड़ी सफलता
रेलवे कॉलोनी बड़ा पार्क से पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार होना बड़ी सफलता मानी जा रही है।
इससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को बल मिला है।
पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय बताई जा रही है।




GIPHY App Key not set. Please check settings