हनुमान वाटिका में 9 जनवरी को श्री दिलीप राय का 71वां जन्मदिवस सामाजिक सेवा के साथ मनाया जाएगा

Shri Dilip Ray 71st Birthday Celebration at Hanuman Vatika Rourkela
Social service-based celebration of Shri Dilip Ray’s 71st birthday at Hanuman Vatika, Rourkela

राउरकेला:
हनुमान वाटिका में श्री दिलीप राय का 71वां जन्मदिवस सामाजिक सेवा के संकल्प के साथ मनाया जाएगा।
ओड़िशा के गर्व और गौरव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय जननेता श्री दिलीप राय जी का जन्मदिवस 9 जनवरी 2026 को आयोजित होगा।
यह सेवा-प्रधान कार्यक्रम राउरकेला के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हनुमान वाटिका में संपन्न होगा।
इस आयोजन का संचालन जय हनुमान समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।

सामाजिक सेवा के साथ श्री दिलीप राय जन्मदिवस कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:00 बजे अतिथियों के आगमन से होगी।
इसके बाद 10:30 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया जाएगा।
इसी समय स्वास्थ्य जाँच शिविर और नेत्र जाँच शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों से आम नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

हनुमान वाटिका कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों का संबोधन

11:00 बजे स्वागत संबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके पश्चात 11:30 बजे राउरकेला के गणमान्य व्यक्तियों का संबोधन होगा।
12:15 बजे मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इसके बाद 12:45 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

श्री दिलीप राय जन्मदिवस का विशेष आकर्षण

दोपहर 1:00 बजे केक कटिंग समारोह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।
इसके पश्चात 1:15 बजे श्री दिलीप राय उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
1:25 बजे धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।
अंततः 1:30 बजे प्रसाद सेवन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

ये भी पढ़ें : 🌐  डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी

जय हनुमान समिति की अपील

जय हनुमान समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव श्री शुभ पटनायक ने नागरिकों से अपील की है।
उन्होंने अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की है।
यह आयोजन सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का सशक्त संदेश देता है।
यह कार्यक्रम समाज के उत्थान की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Rourkela Police Crime Report 2025 press briefing

अपराध में गिरावट और बेहतर जांच से बढ़ा जन विश्वास

Dilip Ray celebrating birthday at Hanuman Vatika with social service activities

हनुमान वाटिका में धूमधाम से मनाया गया श्री दिलीप राय जी का जन्मदिवस