जनसैलाब के बीच लायंस फेट 2025 का भव्य और सफल आयोजन

Lions Fete 2025 Rourkela at LIC Ground with huge public participation
Huge crowd enjoys Lions Fete 2025 organized by Lions Club of Rourkela Vedvyas

राउरकेला: जनसैलाब के बीच लायंस फेट 2025 का आयोजन 25 दिसंबर को एलआईसी ग्राउंड, सिविल टाउनशिप में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
यह वार्षिक मेगा कार्निवल लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास द्वारा सेवा परियोजनाओं के सहयोग हेतु आयोजित किया गया।
परिणामस्वरूप, बड़ी संख्या में शहरवासियों की भागीदारी ने आयोजन को ऐतिहासिक सफलता दिलाई।


लायंस फेट 2025 में वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ममता गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही, फर्स्ट जेंटलमैन ऑफ द डिस्ट्रिक्ट लायन सतीश गौतम की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इसके अतिरिक्त, वी डी जी–I लायन चरणजीत कौर हुरा एवं वी डी जी–II लायन दुर्गेश नंदिनी बिस्वाल विशिष्ट अतिथि रहीं।


लायंस फेट 2025 में विशेष अतिथियों की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन लायन सुषमा सरडा और जोन चेयरपर्सन लायन सीए अमित अग्रवाल भी शामिल हुए।
इसी दौरान, दोनों वाइस गवर्नर्स के जीवनसाथी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इसके अलावा, मल्टीपल काउंसिल वाइस चेयरपर्सन लायन प्रवीण अग्रवाल एवं गेट वाइस चेयरपर्सन लायन सी.आर. दास ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें : 🌐 pknatulya.com – डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी

 

लायंस फेट 2025 के सफल संचालन में क्लब पदाधिकारियों की भूमिका

लायंस फेट 2025 की सफलता में क्लब प्रेसिडेंट लायन सीए पवन अग्रवाल की अहम भूमिका रही।
साथ ही, फेट चेयरमैन लायन राजेश अग्रवाल और को-चेयरमैन लायन हितेश बोथरा का योगदान सराहनीय रहा।
इसके अतिरिक्त, सेक्रेटरी लायन बिकाश बिंदल और ट्रेजरर लायन सीए अखिल शाह ने आयोजन को सुचारु बनाया।


लायंस फेट 2025 में मंच संचालन और समन्वय

कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष पारीक ने कुशलता से किया।
वहीं, अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल ने बेहतर समन्वय स्थापित किया।
फलस्वरूप, पूरा आयोजन अनुशासित और आकर्षक बना रहा।


लायंस फेट 2025 में मनोरंजन और सामाजिक सेवा का संगम

लायंस फेट 2025 में फन गेम्स, स्वादिष्ट व्यंजन और विविध स्टॉल्स प्रमुख आकर्षण रहे।
इसके अलावा, बंपर हाउजी ने बच्चों, युवाओं और परिवारों का भरपूर मनोरंजन किया।
अंततः, सामाजिक सेवा और मनोरंजन का यह संगम शहरवासियों के लिए यादगार अनुभव बन गया।

ions Fete 2025 Rourkela at LIC Ground with huge public participation
Huge crowd enjoys Lions Fete 2025 organized by Lions Club of Rourkela Vedvyas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Rourkela Police Superintendent meeting with bar operators at District Police Office

बार संचालकों को पुलिस कप्तान का दिशा निर्देश

Central Education Minister Dharmendra Pradhan at NIT Rourkela event

एनआईटी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री, नवाचार पर दिया जोर