IGH पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, 90% जल चुकी छात्रा से की मुलाकात

Health Minister meeting burnt student at IGH during hospital visit
Health Minister arrives at IGH, meets burnt student and reviews medical treatment facilities.

IGH पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, 90% जल चुकी छात्रा से की मुलाकात

Health Minister meeting burnt student at IGH during hospital visit

Health Minister arrives at IGH, meets burnt student and reviews medical treatment facilities.

डॉ. मुकेश महालिंग ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

IGH पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग ने रविवार दोपहर उस 17 वर्षीय इंटर छात्रा से मुलाकात की,

जो एकतरफा प्रेम में प्रताड़ना से तंग आकर संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई थी।

राजगांगपुर के सरबती देवी महिला कॉलेज की यह छात्रा वर्तमान में आईजीएच में भर्ती है और जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है।

इसके बाद मंत्री महालिंग ने छात्रा की मां और परिवार के अन्य सदस्यों से भी बातचीत की।

उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी और पीड़िता को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

साथ ही उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया।

इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए IGH पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छात्रा की हालत स्थिर होते ही उसे एम्स एयरलिफ्ट कर उन्नत इलाज दिया जाएगा।

इस संबंध में उन्होंने एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा भी कर ली है।

इस दौरान विधायक दुर्गा तांती, भाजपा जिला अध्यक्ष पूर्णिमा केरकेटा, पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, डीएम डॉ. शुभंकर महापात्र, एडीएम दीना दस्तगीर, राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी और सुंदरगढ़ एसपी अमृत पाल सिंह कौर भी मौजूद रहे।

सभी अधिकारियों ने छात्रा की चिकित्सा स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।

मीडिया से बातचीत में IGH पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. महालिंग ने स्पष्ट कहा कि सरकार पूरे मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पीड़िता को हर स्तर पर आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

घटना के सिलसिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि छात्रा को गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में पाया गया था।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसने खुद को आग लगाई या उसे किसी ने जलाया।

इसलिए पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : ROURKELA BHUBANESWAR FLIGHT SERVICE शुरू: अब उड़ान छोटे 9-सीटर विमान से

अंत में, IGH पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की यह मुलाकात पीड़िता व उसके परिवार के लिए सहानुभूति और न्याय का भरोसा देने वाली साबित हुई।

राउरकेला में किसी का भी फोन नंबर जानने के लिए फ्री ऐप डाउनलोड करें : PMC YELLOW PAGES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

Commissioner of Rourkela Municipal Corporation

राउरकेला नगर निगम विकास: नई राहों की शुरुआत, जन-सहभागिता को मिली सबसे बड़ी ताकत

Rajgangpur student Shruti death case protest outside IGH Rourkela

राजगांगपुर छात्रा मौत मामला: 17 वर्षीय श्रुति की दर्दनाक मौत ने राज्य को झकझोरा