“iPhone 17: फीचर्स तो फ्री, लेकिन मज़ा लेने की कीमत 32,900 रुपये!”

iPhone 17 सीरीज की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग “इधर कुआं, उधर खाई” जैसी स्थिति पेश करती है। अगर आप इस नए एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले का असली मज़ा लेना चाहते हैं, तो फोन पर किसी भी तरह का स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना संभव नहीं होगा।

Apple iPhone 17 सीरीज: एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन का अधूरा मज़ा

Apple iPhone 17 सीरीज: एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन का अधूरा अनुभव

Apple iPhone 17 सीरीज: एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन का अधूरा मज़ा
Apple iPhone 17 सीरीज: एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन

Apple ने iPhone 17 सीरीज में कई अहम बदलाव किए हैं। जैसे कि बेस मॉडल में 120Hz का डिस्प्ले दे दिया गया है। स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर 256GB कर दी गई है। चार्जिंग पहले से फास्ट कर दी गई है और सेल्फी कैमरे में भी बड़ा अपग्रेड हुआ है। कंपनी ने 18MP का स्क्वायर शूटर दिया है, जिससे फोन को घुमाए बिना ही लैंडस्केप मोड में तस्वीरें ली जा सकती हैं। इन सबके अलावा इस बार स्क्रीन को एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी दी गई है। यानी कंटेंट देखने का मज़ा और बढ़ जाना चाहिए था। लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है।

क्यों है दिक्कत?
iPhone 17 सीरीज की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग कुछ हद तक “इधर कुआं, उधर खाई” वाली स्थिति बनाती है। अगर आप इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो फोन पर किसी भी तरह का स्क्रीन प्रोटेक्टर नहीं लगा पाएंगे। समस्या यह है कि बिना प्रोटेक्टर स्क्रीन पर स्क्रैच आने का खतरा हमेशा बना रहता है।

दरअसल, एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का मकसद यह है कि तेज धूप या लाइट में स्क्रीन पर आपका अक्स (रिफ्लेक्शन) न दिखे और कंटेंट साफ दिखाई दे। सामान्य स्थिति में यह शानदार अनुभव देता है। स फीचर को पहली बार 2024 में Samsung Galaxy S24 Ultra में देखा गया था। वहां इसे काफी तारीफ मिली थी। हालांकि, जैसे ही स्क्रीन पर कोई भी प्रोटेक्टर लगाया जाता है, कोटिंग बेअसर हो जाती है। सैमसंग ने इसके लिए स्पेशल एंटी-रिफ्लेक्टिव प्रोटेक्टर लॉन्च किया था, जिसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Apple ने अभी तक ऐसा कोई विकल्प नहीं दिया है। यानी अगर आप iPhone 17 का एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसे बिना प्रोटेक्टर चलाना होगा।

बढ़ सकता है खर्चा
बिना प्रोटेक्टर इस्तेमाल करने की स्थिति में अगर स्क्रीन पर स्क्रैच या कोई बड़ा नुकसान हो गया तो इसकी मरम्मत महंगी साबित हो सकती है। iPhone 17 की डिस्प्ले रिप्लेसमेंट कीमत 32,900 रुपये है। 17 Pro और Pro Max के लिए यह खर्च और ज्यादा होगा।

क्या करें?
हमारी सलाह यही होगी कि फिलहाल सामान्य स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें। संभव है कि Apple जल्द ही अपना ऑफिशियल एंटी-रिफ्लेक्टिव प्रोटेक्टर लॉन्च करे। तब आप इस फीचर का पूरा आनंद ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by Admin

ओडिशा की सियासत में वापसी का रास्ता देख रही कांग्रेस

“BJD के गिरते ग्राफ से जगी उम्मीद, ओडिशा की सियासत में वापसी की राह देख रही कांग्रेस”

PC और Laptop पर आएगा Android

“गूगल का बड़ा कदम: अब PC और लैपटॉप पर चलेगा Android, क्या विंडोज की मुश्किलें बढ़ेंगी?”