राउरकेला में 25वां CII एंटरप्राइज ओडिशा 2026
मुख्यमंत्री मोहन मांझी द्वारा होगा उद्घाटन
उद्योग, निवेश और नवाचार का महाकुंभ 27 से 30 जनवरी तक
राउरकेला:
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) एवं ओडिशा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 25वां CII एंटरप्राइज ओडिशा 2026 आगामी 27 से 30 जनवरी 2026 तक राउरकेला में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह चार दिवसीय औद्योगिक एवं निवेश सम्मेलन ओडिशा को “Best Place to Live, Work & Do Business” के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
इस प्रतिष्ठित मंच पर बड़े उद्योग, MSME, स्टार्टअप, नीति निर्माता, निवेशक और आम नागरिक एक साथ जुड़ेंगे। आयोजन का मुख्य केंद्र मेफेयर वर्ल्ड कप विलेज एवं मेलन ग्राउंड, सेक्टर-13, राउरकेला रहेगा।
ओडिशा: भारत का ईस्टर्न पावरहाउस
ओडिशा देश में स्टेनलेस स्टील, एलुमिनियम और एलुमिना उत्पादन में प्रथम स्थान पर है तथा खनिज संसाधनों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राज्य निवेश आकर्षित करने में दूसरे स्थान पर है और Ease of Doing Business, Startup Ranking तथा खेल अवसंरचना में टॉप राज्यों में शामिल है।
राउरकेला: पश्चिमी ओडिशा का औद्योगिक न्यूक्लियस
स्टील सिटी राउरकेला भारत के प्रारंभिक नियोजित औद्योगिक शहरों में से एक है। यहां स्थित RSP (SAIL) ने देश के स्टील उद्योग को नई दिशा दी है, जबकि NIT राउरकेला शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार का प्रमुख केंद्र बन चुका है।
ये भी पढ़ें :
pknatulya.com – डिजिटल दुनिया में आपका भरोसेमंद साथी
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं
▪ सेक्टोरल एग्जीबिशन
▪ B2B एवं B2G मीटिंग
▪ बायर–सेलर इंटरैक्शन
▪ महिला उद्यमिता विकास
▪ पॉलिसी डिस्कशन
▪ कॉन्फ्रेंस सेशन
▪ CSR कनेक्ट
▪ स्टार्टअप व MSME फोकस
फोकस सेक्टर
ऑटोमोबाइल, केमिकल, पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल, ग्रीन एनर्जी, मेटल्स एवं माइनिंग, एग्रो प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी एवं फाइनेंशियल सर्विसेज।
कार्यक्रम का विस्तृत समय सारिणी

🔹 27 जनवरी 2026 (मेलन ग्राउंड, सेक्टर-13)
▶ शाम 5:00 से रात 8:00 बजे
– मुख्यमंत्री ओडिशा द्वारा उद्घाटन
– प्रदर्शनी शुभारंभ
– सांस्कृतिक संध्या
– ड्रोन शो
🔹 28 जनवरी 2026
मेलन ग्राउंड:
▶ सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे – एग्जीबिशन व B2B मीटिंग
मेफेयर वर्ल्ड कप विलेज:
▶ 10:00–1:00 – उद्घाटन प्लेनरी (मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री)
▶ 2:30–3:30 – महिला सशक्तिकरण सत्र
▶ 3:30–4:30 – स्किल डेवलपमेंट सत्र
🔹 29 जनवरी 2026
मेलन ग्राउंड:
▶ 10:00–5:00 – एग्जीबिशन व B2B
मेफेयर वर्ल्ड कप विलेज:
▶ 11:00–12:00 – ऊर्जा सत्र
▶ 12:00–1:00 – MSME सत्र
🔹 30 जनवरी 2026
मेलन ग्राउंड:
▶ 10:00–5:00 – एग्जीबिशन (आम जनता हेतु)
MSME, उद्योग, सरकार व जनता को होगा लाभ
🔸 उद्योगों को निवेश व विस्तार अवसर
🔸 MSME को मार्केट एक्सेस व टेक्नोलॉजी एक्सपोजर
🔸 सरकार को नीति प्रदर्शन मंच
🔸 जनता को रोजगार, स्किल एवं स्टार्टअप जानकारी

देशभर से आएंगे उद्योग प्रतिनिधि
झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से निवेशक व कारोबारी प्रतिनिधि राउरकेला पहुंचेंगे।

संपर्क विवरण
सुश्री हरसिमरन कौर
📞 9304203026
📧 harsimran.kaur@cii.in
श्री राजत सुभ्रा राउत
📞 7606997420
📧 rajat.rout@cii.in




GIPHY App Key not set. Please check settings