Fastag New Deadline: deadline for use of fastag extended till february 15 – FASTag Deadline Extended: नए साल पर लोगों को राहत, इस दिन तक बढ़ी फास्टैग की डेडलाइन, Watch news Video

01 Jan 2021, 2:23PM ISTViews: 2038

नैशनल हाइवे स्थित बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा पर गुरुवार को फास्टैग लेने वाले वाहन चालकों की भीड़ ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब पता चला कि अब वे 15 फरवरी 2021 तक अपनी गाड़ियों में फास्टैग लगवा सकते हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने फास्टैग की अनिवार्यता को अब डेढ़ महीने के लिए बढ़ा दिया है। पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 1 जनवरी से टोल शुल्क के नकदी लेन देन को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की थी। बता दें टोल प्लाजा पर भीड़ को खत्म करने और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए फास्टैग के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। टोल पर गाड़ियों में फास्टैग के बिना इन लेन में प्रवेश करने वाले किसी भी वाहन को सामान्य टोल शुल्क का दोगुना भुगतान करना होने का प्रावधान था। बदरपुर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को टैग खरीदने के चलते जाम की हालत बनी हुई थी।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *